अलीराजपुर भाजपा की जिला कार्यकारिणी घोषित, इन्हें मिली जगह देखें सूची

अलीराजपुर: भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश ने जिला अलीराजपुर के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल की सहमति से की गई है।
जारी सूची में कुल 19 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं, जिनमें 6 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 6 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष और 1 कार्यालय मंत्री नियुक्त किए गए हैं।
उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री जयपाल खरते, श्रीमती सुरभा कनेश, श्री हितेन्द्र शर्मा, श्री दीपक चौहान, श्री संजय गुप्ता और श्रीमती बीना जी डावर को सौंपी गई है। वहीं महामंत्री के तौर पर श्री मनीष सुरेला, श्री आनंदसिंह अवस्थ्या और श्री राकेश तंवर को जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा मंत्री पद पर श्री सचिन (मोन्टू) शाह, श्री राहुल मुंधेल, श्री धुरलसिंह बामनिया, श्री धनलाल तिरसालिया, श्री त्रिलोक डावर और श्रीमती सीमा सोवांकी को शामिल किया गया है। साथ ही श्रीमती अनुरूप्या सोमानी और श्रीमती विजुर कनेश को भी मंत्री बनाया गया है।
संगठन की आर्थिक व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री मदनलाल लखड़ा कोषाध्यक्ष के रूप में संभालेंगे जबकि श्री सचिन योगी को कार्यालय मंत्री की भूमिका दी गई है।