
Airtel 90 Days Plan अगर आप लोगों का 5 जीबी डेटा से काम नहीं बनेगा तो कंपनी के पास फ्री जियो हॉटस्टार के साथ 15 जीबी हाई स्पीड डेटा वाला प्लान भी उपलब्ध है. लेकिन इस प्लान के लिए आपको 195 रुपए खर्च करने होंगे. यही नहीं, ये प्लान केवल आपको जियो हॉटस्टार मोबाइल का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगा.
Airtel 90 Days Plan: हम आज आप लोगों को रिलायंस जियो और एयरटेल कंपनी के पास मौजूद 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं.
Airtel 195 Plan
एयरटेल के पास रिलायंस जियो की तरह 100 रुपए वाला सस्ता प्लान नहीं है, अगर आपके पास एयरटेल कंपनी का प्रीपेड नंबर है और आपको भी 3 महीने के लिए फ्री जियो हॉटस्टार (मोबाइल) चाहिए तो इसके लिए आपको 195 रुपए वाले प्लान को खरीदना होगा.

(फोटो क्रेडिट- जियो/एयरटेल)
जियो हॉटस्टार के अलावा इस प्लान के साथ भी 15 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा दिया जा रहा है. न सिर्फ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार बल्कि रिलायंस जियो और एयरटेल कंपनी के इन अर्फोडेबल प्लान्स की वैलिडिटी भी 90 दिनों की है.