katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी GRP थाने में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल तक हड़कंप, SP ने कहा यह..

GRP थाने में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल तक हड़कंप, KATN SP ने कहा यह

कटनी GRP थाने में मारपीट का कतिथ वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल तक हड़कंप मच गया है। इस मामले ने विपक्षी दल कांग्रेस को मुद्दा दे दिया है। कमलनाथ सहित तमाम नेताओं ने इस वीडियो को अपने अपने एक्स एकाउंट से वायरल करते हुए इसे लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है।

अब इस पर जहां रेल एसपी ने इस मामले पर जिस महिला और युवक से मारपीट करते दिखाया गया उस पर स्पष्टीकरण देते युवक को निगरानी शुदा बदमाश जिस पर 19 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात बताई वहीं कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने भी मीडिया से बात करते हुए इसे काफी पुराना वीडियो बताते हुए इसके तथ्यों की जांच कर निष्कर्ष निकालने की बात कही है। वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते जीआरपी टीआई अरुणा वाहने को लाइन भेज दिया है।

चूंकि अब मामले में राजनीति भी गर्मा गई है लिहाजा उच्चाधिकारियों ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जांच पर लगा दिया है। बता दें कि जीआरपी थाने के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे महिला और उसके साथ एक नाबालिग बताए जा रहे युवक को पुलिस वालों के द्वारा बुरी तरह पीटते दिखाया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही इस पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने का प्रयास किया वैसे ही इसे लेकर अधिकारियों की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया जाने लगा। अब यह तो जांच के बाद पता लगेगा कि वीडियो की सच्चाई क्या है मगर एक बात तो तय है कि इस वीडियो ने सरकार की आफत करा दी है।

Back to top button