katniमध्यप्रदेश

कलेक्टर की नाराजगी के बाद एसडीएम ने सड़को से हाँके अवारा मवेशी,तीन दिन अभियान चला कर हटाये जायेगे सड़को से अवारा मवेशी

कलेक्टर की नाराजगी के बाद एसडीएम ने सड़को से हाँके अवारा मवेशी,तीन दिन अभियान चला कर हटाये जायेगे सड़को से अवारा मवेश

कटनी -कलेक्टर दिलीप यादव के द्वारा कुछ दिनों पूर्व राहगीरों की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की,जिससे कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अभियान चला कर सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने कहा गया,मंगलवार शाम 4 बजे एसडीएम प्रदीप मिश्रा के द्वारा बरगवां क्षेत्र में आवारा मवेशियों को खुद ही हाँकते नजर आए एसडीएम ने जानकारी में बताया कि तीन दिन अभियान चला कर नगर के चौराहों सड़कों और राजमार्गों से नगर निगम, राजस्व विभाग,पुलिस और NH कर्मचारियों के द्वारा आवारा मवेशियों को हटाया जाएगा।

Back to top button