दो युवकों की नृशंस हत्या के बाद सिवनी में तनाव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद

सिवनी। जिले के केवलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो युवकों की निर्मम हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया है। मृतकों की पहचान परासपानी गांव के 20 वर्षीय अमन बघेल और 25 वर्षीय रूपक बघेल के रूप में की गई है। दोनों युवकों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना के विरोध में शनिवार सुबह से ही नागरिकों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा, जिसके चलते बाजार बंद रहे और एक शराब दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को अमन और रूपक गांव में कृषि कार्य समाप्त कर केवलारी गए थे। वहीं शाम को किसी ठाकुर नामक व्यक्ति द्वारा फोन कर उन्हें खेरमाई मंदिर के पास बुलाया गया। दोनों युवक खिरका मोहल्ला के पास पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में केवलारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें जिला अस्पताल सिवनी रिफर किया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रंजिश के चलते हत्या की आशंका
परिजनों ने हत्या के पीछे केवलारी निवासी ठाकुर परिवार के कुछ सदस्यों पर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर यह हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
शराब दुकान किया आग के हवाले
शनिवार सुबह केवलारी में नागरिकों और व्यापारियों ने स्वतर्स्फूत बंद का आह्वान किया। लोग बड़ी संख्या में केवलारी थाना परिसर पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने एक शराब दुकान में आग के हवाले कर दिया और मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिवनी से पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और आसपास के थानों का बल भी भेजा गया। पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और भीड़ को समझाइश दी। फिलहाल केवलारी में धारा 144 लागू कर दी गई है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।
आज हुआ अंतिम संस्कार
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सिवनी भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। गांव में शोक की लहर है और प्रशासन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में जुटा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और केवलारी में स्थायी पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।