katniLatestमध्यप्रदेश

ASP को शिकायती पत्र सौंपने के बाद बोली सुनीता दाहिया सामाजिक प्रतिष्ठा, व्यक्तिगत गरिमा खराब करने वाले यूट्यूबर पर कार्यवाही करे पुलिस

कटनी । जीवन में अपने संघर्ष के बल पर बहुत नीचे से उठकर अपने साथ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ सभी वर्गों के लोगों के बीच समाज सेवा एवं महिला कल्याण के लिए काम करने साथ ही भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, कैमोर मंडल के रूप में कार्य करने वाली सुनीता दाहिया ने अपनी महिला सहयोगियों एवं अन्य लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थित में एडिशनल एसपी संतोष डहेरिया को बीस दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कैमोर थाना पुलिस द्वारा उनके सौंपे गए शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही न करने पर एस पी के नाम शिकायती पत्र सौंपा।

जिसमें सुनीता दाहिया ने बताया है कि मैनें थाना प्रभारी कैमोर को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसमें रविन्द्र जैन निवासी भोपाल द्वारा अपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज एवं इंस्टाग्राम आईडी पर मेरे विरुद्ध मानहानिकारक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की जानकारी दी गई थी। उस व्यक्ति ने अपने पॉडकास्ट में “मैं विधायक संजय पाठक की चमची हूँ”, सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया, जिससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा, व्यक्तिगत गरिमा एवं संगठन की साख को ठेस पहुँची है।

यूट्यूबर की टिप्पणी एक महिला के रूप में मेरी गरिमा का उल्लंघन करने वाली, जानबूझकर की गई मानहानि एवं आपराधिक भयादोहन की श्रेणी में आती है। मैं अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित महिला हूँ, इसलिए यह कृत्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(r) एवं 3(1)(s) के अंतर्गत दंडनीय अपराध भी है।

साथ ही भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 79(2),356,351,352 का भी अपराध बनता है। पर कैमोर पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से मेरे मैं आपसे आग्रह करती हुए कि आप कैमोर थाना प्रभारी को मेरी पूर्व की शिकायत पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही के लिए करने के लिए निर्देश करेंगे जिससे मेरी न्याय की उम्मीद पर आघात न पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए समाजसेविका सुनीता दाहिया ने बताया कि मैनें एस पी साहब के नाम पत्र सौंपते हुए यूट्यूबर द्वारा महिला की गरिमा भंग, मानहानि एवं आपराधिक भयादोहन करने पर कार्यवाही की मांग की है। यदि कोई कार्यवाही नहीं होती तो मैं आईजी एवं डीजीपी साहब को भी शिकायत करूंगी और फिर भी न्याय नहीं मिला तो न्यायालय के शरण में जाऊंगी और न्याय की मांग करूंगी।

शिकायती पत्र सौंपते समय भाजपा कैमोर मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी कोल ,आश्चर्य तिवारी,निशा विश्वकर्मा , सुषमा बर्मन , किरण बर्मन , नीलू दाहिया ,नंदन तिवारी, ऋषि मिश्रा , इंद्रा गौड़ , शालू कोल , गौरा कोल , फगुनी कोल , अघनिया कोल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

Back to top button