FEATUREDLatestअजब गजबमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
भोपाल में शादी के बाद बड़ा धोखा: दुल्हन ने चाचा के साथ की फरार, दूल्हे ने सूट-बूट पहनकर थाने में दर्ज कराई शिकायत

भोपाल में शादी के बाद बड़ा धोखा: दुल्हन ने चाचा के साथ की फरार, दूल्हे ने सूट-बूट पहनकर थाने में दर्ज कराई शिकायत। एक दिन पहले ही हुई शादी के बाद बुधवार को दुल्हन अपने रिसेप्शन में पहुंचने से ऐन पहले प्रेमी संग फरार हो गई। वह अपनी ननद के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी। वहां से लौटते समय रिसेप्शन स्थल वाले मैरिज गार्डन के सामने पीछे से आए प्रेमी के साथ कार में बैठकर चली गई।
भोपाल शहर में किसी फिल्म के दृश्य की तरह हुई इस घटना से मैरिज गार्डन में चल रहे रिसेप्शन में मौजूद सभी लोग अवाक रह गए। नई-नई बनी अपनी पत्नी के प्रेमी के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सूटबूट पहना दूल्हा स्वजन के साथ टीटीनगर थाना पहुंचा। हालांकि पुलिस ने अभी सिर्फ गुमशुदगी दर्ज की है।