Latestमध्यप्रदेश

लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उनसे दुष्कर्म फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था युवकों का संगठित गिरोह

लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उनसे दुष्कर्म फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था युवकों का संगठित गिरोह

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उनसे दुष्कर्म फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने में मुस्लिम युवकों के संगठित गिरोह की नापाक हरकतों से पता लगता है कि उन्होंने किस सुनियोजित ढंग से अजमेर जैसे इस कांड को अंजाम दिया। पुलिस ने भी इस संवेदनशील मामले में शुरू से ही कार्रवाई में हीलाहवाली की।

नतीजतन, धर्म विशेष के युवाओं के हौसले बुलंद होते गए, लेकिन जब लड़कियों ने कार्रवाई की ठान ली तो पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा। अब तक भोपाल के पांच थानों में पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है।

मुख्य आरोपित फरहान खान के अलावा अली, साहिल, साद, अबरार और नबील पर केस दर्ज है। वे पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं। एक आरोपी हामिद ने पिछले वर्ष आत्महत्या कर ली थी। फरहान की बहन जोया और उसके पति पर भी केस दर्ज है।

SIT कर रही मामले की जांच

पुलिस आयुक्त ने एसआइटी बनाकर जांच का जिम्मा उसे सौंप दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि भोपाल के टीआइटी कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्राओं को फंसाने वाले संगठित जिहादी गिरोह का मुख्य आरोपी फरहान खान वर्ष 2023 से ही एक पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। उस समय वह नाबालिग थी। इससे पहले उसकी बहन को इस गिरोह ने अपने चंगुल में लिया था।

 सुनीं पीड़िता की चीखें

  • बताया जा रहा है कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद फरहान से बचने के लिए लड़की इंदौर चली गई। वहां भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक कमरा लेकर रहती थी। फरहान को इसका पता चला तो उसने इंदौर तक पीछा किया। आठ अप्रैल की देर रात फरहान उसके कमरे में घुस गया।
  • उस दौरान छात्रा अपने रिश्ते के एक भाई से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान फरहान ने अचानक उससे मारपीट शुरू कर दी और दुष्कर्म किया। अचानक हुए घटनाक्रम के बीच छात्रा और उसके भाई की कॉल जारी रही। भाई ने उसकी चीखें सुनीं, तो दूसरे फोन से डायल 100 पर फोन करके बहन की मदद करने की गुहार लगाई। कोई मदद नहीं मिली।

छात्रा के अड़ने पर हुई एफआईआर

  • भोपाल में पुलिस से शिकायत की तो यहां भी पुलिस ने मामला रफादफा करने के इरादे से आरोपी फरहान का शांति भंग में चालान कर दिया, लेकिन जब छात्रा अड़ी तो पुलिस को दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की एफआइआर दर्ज करनी पड़ी।
  • पुलिस ने फरहान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो संगठित गिरोह में और भी कई मुस्लिम युवाओं के चेहरे बेनकाब हुए।

मोबाइल में 10 से 12 युवतियों के वीडियो मिले

  • टीआइटी कालेज प्रकरण में पुलिस को आरोपी फरहान के मोबाइल में 10 से 12 युवतियों के वीडियो मिले हैं। महिला पुलिस अधिकारियों ने कुछ छात्राओं से संपर्क कर उनकी काउंसलिंग की है। उन्हें केस करने को कहा है।
  • उनमें से कई सामाजिक बदनामी का हवाला देकर सामने आने को तैयार नहीं हैं। इस बीच एक और लड़की शिकायत के लिए तैयार हुई है। संभावना है कि इस मामले में छठवीं एफआइआर दर्ज हो जाएगी। इसमें भी आरोपित फरहान ही है।

Back to top button