कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें:~कलेक्टर ने किया ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

कटनी (YASH BHARAT.COM)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी द्वारा मासिक निरीक्षण के तहत सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन सदन पहुंचकर ईव्हीएम वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही। कलेक्टर श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के कार्यों का जायजा लिया तथा संधारित रजिस्टर का अवलोकन करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ईवीएम मशीनों के सही रख-रखाव का भी अवलोकन किया। इस दौरान भाजपा से श्री सौरव अग्रवाल और श्री दीपक तिवारी, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री डी.सी. राम व जिला प्रभारी श्री धनीराम चौधरी, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी की अनुविभागीय अधिकारी मेघा मौर्य, सहायक कोषालय अधिकारी अभय कुजूर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थिति रहे।
“प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना”: कटनी जिले के 559 किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप
किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर मिलेगा सोलर पंप, बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा में विकासखंड स्तरीय शिविर 20 को
कटनी। प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत कटनी जिले के 559 किसानों को सोलर पंप का लाभ दिया जाना है। इन किसानों को सोलरपंप योजना से लाभान्वित कराने कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में 20 जनवरी को विकासखण्ड बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिये कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी विकासखंड के कृषि विकास अधिकारियों, ऊर्जा विकास निगम के प्रभारी, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक, लीड बैंक प्रबंधक और एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री को कार्य दायित्व सौंपते हुये शिविरों में उपस्थित रहकर किसानों की मदद करने के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम) योजना केन्द्र शासन द्वारा लागू की गई है। भारत सरकार द्वारा कृषकों की आय में बढ़ोतरी एवं आर्थिक विकास के लिये लागू, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (कुसुम) योजनान्तर्गत घटक कुसुम-ब लागू की गई है। प्रदेश में यह योजना “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के नाम से संचालित है। कुसुम-ब के अन्तर्गत कृषकों के यहां ऑफ ग्रिड सोलर पम्पों की स्थापना की जाती है।
मिलेगा 90 फीसदी अनुदान
कृषकों की भूमि पर सोलर पंप की स्थापना के लिये, वर्तमान में “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के अन्तर्गत किसानों को 1 एच.पी. से 7.5 एच.पी. तक क्षमता के पम्प पर 90 प्रतिशत सब्सिडी (अनुदान) दिये जाने का प्रावधान है। सोलर पंप की दैनिक उपयोगिता उपरांत, सोलर पैनलों की उत्पादित अतिरिक्त ऊर्जा के वैकल्पिक उपयोग हेतु यूनिवर्सल सोलर पंप कन्ट्रोलर (यू.एस.पी.सी.) के उपयोग का विकल्प भी कृषकों को दिया गया है।
इन तिथियों को लगेगा शिविर
कलेक्टर द्वारा आदेश के अनुसार विकासखंड बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा में 20 जनवरी को, विकासखंड विजयराघवगढ़ और रीठी में 22 जनवरी को, विकासखंड कटनी और बड़वारा में 23 जनवरी को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
किसानों के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही किसानों को शिविर स्थल पर के आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता खोलने हेतु 100 रूपये की राशि के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
विधानसभा 93-मुड़वारा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत दावा आपत्ति एवं सुनवाई कार्य जारी, 18 वर्ष पूर्ण युवा जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में अपना नाम
कटनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में विधानसभा 93-मुड़वारा में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत दावा आपत्ति एवं सुनवाई कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन संबंधी कार्यवाही कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह अपने बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं तथा युवा जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने बीएलओ से सम्पर्क कर कर सकते हैं। दावे-आपत्ति से संबंधित जानकारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है अथवा मतदाता टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री प्रमोद चतुर्वेदी ने विधानसभा मुडवारा के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि समस्त पात्र व्यक्तियों से अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु अपील की है।
विकास खंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का शुभारंभ
कटनी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में विकासखंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक बड़वारा श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह (धीरू भैया), प्राचार्य चंदन सिंह, अजय सोनी, प्रधानाचार्य राजेश दुबे, संतोष दुबे, मनोज तिवारी, विनय नागवंशी, राजेश चौधरी, अर्पित पोद्दार, विकासखंड समन्वयक नंदिनी वाटिया ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत विकासखंड समन्वयक बड़वारा नंदनी वाटिया के द्वारा विकासखंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय की विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां एवं जन-जन तक शासन की योजना के प्रचार-प्रसार करने की बात कही गई। विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम में कहा कि कि हमारा आंगन स्वच्छ होगा हमारे पड़ोसी का आंगन भी स्वच्छ होगा जिससे हमारा गांव स्वच्छ होगा और सुंदर बनेगा। आगे उन्होंने कहा की हमें कभी वह स्थान नहीं भूलना चाहिए जहां से हमारी पहली शुरुआत हुई हो। जैसे कि हमारा स्कूल और हमें एक बार उसे पहले स्थान में जाकर जरूर देखना चाहिए। जैसे हमारा स्कूल। हमें हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर के नवाकूर संस्था, छात्र व प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी से गांव के सर्वांगीण विकास के लिए स्वैच्छिकता सामूहिकता से किए जाने वाले कार्य एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने में सहभागिता करने की बात कही गई तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा बनाया गया अपना समूह जन सेवा के नाम से कर रहे कार्यों की सराहना की उनके द्वारा प्राप्त नीम का पौधा जो उनको भेंट स्वरूप छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया था जिसे उन्होंने अपने कुल देवता धाम के स्थान में लगाया है जो पौधा आज 12 फिट का हो गया है इस बात को भी साझा किया। आगे उन्होंने सभी को पर्यावरण जल संरक्षण में किये गये कार्य की सहराना की। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित अर्पित पोद्दार के द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जब गांव मजबूत होगा, तो हमारा देश मजबूत होगा और देश मजबूत होगा तो हमारा राष्ट्र समृद्ध होगा। द्वितीय वक्ता के रूप में उपस्थित शिवचरण खंड विस्तारक जी द्वारा प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने एवं सामाजिक समरसता विषय में उन्होंने बताया कि हम अपने नैतिक जीवन में पॉलिथीन का इतना अधिक उपयोग कर रहे हैं। जो हमारे साथ-साथ पृथ्वी को भी जाने अनजाने में नुकसान पहुंच रहा है। जिनको नष्ट होने में लगभग 300 वर्ष लगते हैं जिससे भूमि की उपजाऊ क्षमता कमजोर हो रही है और हमारी खेती धीरे-धीरे कमजोर होकर नष्ट होती जा रही है। समय आ गया है कि हमें पूरी ताकत से पॉलिथीन मुक्त ग्राम बनाने का हमें प्रयास संकल्प के साथ करना होगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व परामर्शदाता श्रवण सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार विकासखंड समन्वयक बड़वारा नंदिनी वाटिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंचासीन अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों एवं कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाले को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किया। साथ ही जन अभियान परिषद के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यक्रम की सराहना की गई। साथ ही नवांकुर संस्था हरभगत सिंह राठौर, रघुवीर सिंह, मनोज तिवारी, गुलशन रोहल, प्रस्फुटन समिति से नरेंद्र सिंह, सचिन सिंह, एचपी चंद्रास्वामी, संजय सिंह, आशीष सिंह, सागर दहिया, दीपक प्रजापति, जगमोहन, कृष्ण कुमार, मोहन कुमार साहू, रामावतार, रामकृपाल, ओमकार यादव राजकुमार यादव, शुभम पटेल, फूलबाई, सोनाबाई, जितेंद्र तिवारी, अर्चना विश्वकर्मा, स्वाति रजक, मीना विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत एमएसडब्ल्यू बीएसडबलू छात्र-छात्राओं बलिराम, फिजा, अमरलता, सावित्री, मोहम्मद एजाज, बबीता, रागिनीसिंह, आनंद कुमार, भारत ज्योति, राजकुमार आनंद विश्वकर्मा साथ ही परामर्शदाता प्रियंका रजक, धनीराम कुशवाहा, दुर्गाप्रसाद की सराहनीय उपस्थिति रही।
किसान भाई हल्का पटवारी से संपर्क कर बनवायें फार्मर आईडी, असुविधा या दिक्कत होने पर दें जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को सूचना
कटनी। किसानों को विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ पारदर्शी एवं सुचारु रूप से उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा एग्रीस्टैंक योजनांतर्गत भू-स्वामियों के लिए फार्मर आईडी (किसान पहचान पत्र) को अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वे अपने हल्का पटवारी से संपर्क कर फार्मर आईडी बनवा लें। फार्मर आईडी बनवानें में किसी भी प्रकार की असुविधा या दिक्कत महसूस होने पर कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07622-220070 और 07622-220071 पर संपर्क किया जा सकता है।
फार्मर रजिस्ट्री के लाभ
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने किसानों की फार्मर आईडी होना अनिवार्य होगा। फार्मर रजिस्ट्री के अतर्गत प्रत्येक कृषक भूमिस्वामी को एक यूनिक आईडी जनरेट कर प्रदान की जा रही है ताकि कृषकों को आसानी से केसीसी ऋण कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त हो सके और हितग्राहीमूलक योजनाओं हेतु लक्ष्य निर्धारण एवं कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से सत्यापन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी, किसानों का डेटा बेस तैयार होगा और कृषि सबंधी नीतियों के क्रियान्वन में मदद मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री या फार्मर आईडी से किसानों को पीएम किसान एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में भी आसानी होगी।
यहां बनवा सकते हैं फार्मर आईडी
किसान घर बैठे अपने मोबाइल पर फार्मर सहायक एमपी एप डाउनलोड कर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
मोबाइल एप के अलावा किसान एमपी ऑनलाइन कियॉस्क या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क चुकाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है। कृषक अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (सीएससी), पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय और पटवारी से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, भूमि अभिलेख, मोबाईल आदि) के साथ अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिले के सभी कृषकों से शीघ्रातिशीघ्र अपनी फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवाने एवं अपनी भूमि का एग्रीस्टैक डाटा (फार्मर रजिस्ट्री) लिंक कराने की अपील की है। जिससे उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके और वे जरुरी कृषि संबंधित सेवाओं का उपभोग कर सके। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को भी अभियान स्वरूप में फार्मर आईडी बनाने के कार्य को संपादित करने की हिदायत दी है।
शासकीय महाविद्यालय बरही में स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास पर कार्यक्रम आयोजित
कटनी। शासकीय महाविद्यालय बरही में सोमवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को बताया कि आज हमें रोजगार ढूंढने की बजाय रोजगार देने वाला बनना चाहिए, क्योंकि वैश्विक परिदृश्य में नए-नए आयाम उपलब्ध है। वहीं प्रकोष्ठ प्रभारी एवं ईडीआईआई अहमदाबाद से प्रशिक्षित डॉ. के. के. निगम ने बताया की स्टार्टअप हमारे देश की आर्थिक वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जो टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट के माध्यम से नवाचार एवं रोजगार सृजन तथा औद्योगिकरण में सहायक है तथा स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजना जैसे सिडबी जिला उद्योग केंद्र उद्योग को बढ़ाने में सहायक संस्थान हैं। डॉ. राकेश दुबे ने विद्यार्थियों को बताया की अपनी रूचि एवं क्षमताओं के अनुसार भी उद्योग शुरू कर सकते हैं। जबकि डॉ. के. के. विश्वकर्मा ने बताया कि कोई भी कार्य बिना दृढ़ इच्छा शक्ति एवं जोखिम तथा टाइम मैनेजमेंट के संभव नहीं है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. एस.एस. धुर्वे, सौरभ तिवारी, मनोज चौधरी, अब्दुल बारी, सुनील कहार, डॉ. कन्हैया विश्वकर्मा, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ सुनीता सिंह, प्रियंका तोमर, डॉ. रुपा शर्मा, डॉ अरविंद शुक्ला, पवन दुबे, डॉ. रामानुज पटेल, अनीता सिंह, कैश अंसारी, डॉ. कृष्ण पाल सिंह, रावेन्द्र साकेत, डॉ. सोनम पांडे, संतोषी तिवारी, सौरभ सिंह, पुष्पलता विश्वकर्मा, डॉ अरुण तिवारी, दीपक मिश्रा, आशीष तिवारी, सुभाकित सिंह, डॉ. चंद्रभान विश्वकर्मा, शंकर सिंह, अजय सेन, राजेश्वरी मिश्रा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
शासकीय आईटीआई कटनी में विधिक साक्षरता अभियान के अंतर्गत संवादात्मक सत्र आयोजित
कटनी। शासकीय आईटीआई कटनी में सोमवार को प्रशिक्षणार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्यवहार न्यायाधीश श्री सुमित शर्मा, डिस्ट्रिक्ट लीगल ऑफिसर श्री हर्षित बिसेन और प्राचार्य श्री देवेश कुमार मिश्रा एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई।
तदुपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छों से कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को श्रम कानून, सूचना प्रौद्योगिकी कानून, पॉक्सो अधिनियम, साइबर सुरक्षा तथा मौलिक अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। साथ ही अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों, सुरक्षित कार्यस्थल, डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग तथा कानून के प्रति जागरूक रहने के महत्व से अवगत कराया। सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, जिससे उनमें कानून के प्रति समझ और विश्वास बढ़ा।
ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न
स्वदेशी, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक कर दिया जन जागरूकता का संदेश
कटनी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री नंदलाल कोरी, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहित पाठक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खगेश गुप्ता, स्वदेशी जागरण मंच की विभाग महिला प्रमुख वंदना गेलानी, आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम एवं आगामी 26 जनवरी तक सेक्टर और ग्राम स्तरीय आयोजन के बारे में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि सेक्टर स्तरीय आयोजन विकासखंड के प्रत्येक सेक्टर में नवांकुर संस्था के द्वारा और सभी प्रस्फुटन ग्रामों में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के द्वारा किया जाना है, जहां ग्राम उत्सव के माध्यम से परिषद द्वारा निर्धारित गतिविधियां ग्राम विकास के मूलभूत विषयों को लेकर संपन्न होंगी। उद्बोधन की श्रृंखला में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खगेश गुप्ता के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया एवं स्वयं जागरूक होते हुए ग्राम वासियों को जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने रासायनिक खाद का उपयोग ना करते हुए प्राकृतिक खेती और जैविक खेती की ओर अग्रसर होने संबंधी जानकारी देते हुए विकासखंड के जैविक ग्राम बंडा में स्थानीय किसानों द्वारा की जा रही जैविक और प्राकृतिक खेती का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने सहित अन्य जानकारी विस्तार से दी।
आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले के द्वारा जीवन में आनंदित रहकर रचनात्मक कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया एवं जीवन में सदैव सक्रिय रहने के लिए कुछ रोचक गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी। स्वदेशी जागरण मंच की विभाग महिला प्रमुख वंदना गेलानी के द्वारा स्वदेशी अभियान की जागरूकता हेतु सघन अभियान में सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ स्वयं स्वदेशी अपनाते हुए दूसरों को भी अपनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।






