FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कटनी के धरवारा गांव की बेटी अदिति गर्ग बनी मंदसौर की नई कलेक्टर, पिता रह चुके हैं पुलिस महानिदेशक, गांव मे खुशी का माहौल

कटनी। स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरवारा मैं जन्म ली बेटी अदिति गर्ग ने गांव व जिले का नाम रोशन किया है। ग्राम पंचायत धरवारा के गर्ग परिवार की बेटी एवं 2015 बैच की आईएएस अधिकारी अदिति गर्ग को मंदसौर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है।

गांव की बेटी की नवीन पदस्थापना मिलने पर गांव मे खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी अदिति गर्ग के पिता ओ.पी.गर्ग मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। मंदसौर की नई कलेक्टर अदिति गर्ग ग्राम धरवारा निवासी कमलेश गर्ग की भतीजी हैं।

गौरतलब है कि 2015 बैच की आईएएस अधिकारी अदिति गर्ग इसके पूर्व उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला एवं वित्त विकास निगम तथा संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की जवाबदारी संभाल चुकि हैं। मंदसौर कलेक्टर बनने के पूर्व अदिति गर्ग सीएमओ में उपसचिव का कार्यभार संभाल रही थी।

बीते मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन आईएएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किए। इस आदेश में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अवि प्रसाद को कटनी कलेक्टर से हटाया गया और उन्हें मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया। वहीं 2014 बैच के अधिकारी और मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी का कलेक्टर बनाया गया।

जबकि 2015 बैच की आईएएस अधिकारी सीएमओ में उपसचिव अदिति गर्ग को मंदसौर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया। अदिति गर्ग के पिता ओ.पी.गर्ग मूलत: स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरवारा के निवासी व कमलेश गर्ग के भाई हैं।

Back to top button