अभिनेता मुकुल देव का निधन, राहुल देव ने दी जानकारी-शाम 5 बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार
अभिनेता मुकुल देव का निधन, राहुल देव ने दी जानकारी-शाम 5 बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार

अभिनेता मुकुल देव का निधन, राहुल देव ने दी जानकारी-शाम 5 बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार। टीवी और बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है. एक्टर ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविहा कह दिया है. इसे लेकर अब मुकुल देव (Mukul Dev) के भाई और एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) का पहला पोस्ट आया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई की मौत की पुष्टि की है।
राहुल देव ने की मुकुल के निधन की पुष्टि
बता दें कि मुकुल देव (Mukul Dev) के भाई राहुल देव (Rahul Dev) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए अपने छोटे भाई मुकुल के निधन की पुष्टि की है. इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा- ‘हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया… उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं. भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं.’ अभिनेता मुकुल देव का निधन, राहुल देव ने दी जानकारी-शाम 5 बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार







