कटनी। कुठला थाना क्षेत्र क़े ग्राम केलवारा खुर्द जबलपुर हाईवे के पास गत रात्रि थाना कोतवाली अंतर्गत एक फोर व्हीलर डिवाइडर से टकरा गई जिससे पांच लोग घायल हुए जिन्हें कुठला पुलिस असी मनसुख साहू एवं प्रधान आरक्षक शिव शंकर दुबे एवं राहुल मिश्रा द्वारा तत्परता से एंबुलेंस में इलाज हेतु शासकीय अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी अनुसार, हादसा इतना जोरदार था कि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।