katniLatest

Accident in Katni चांडक चौक में हादसा, दो ट्रकों के बीच चिपट गई कार

कटनी के व्यस्त चौराहे जगन्नाथ चौक चांडक चौक में अब से कुछ देर पहले एक बड़े हादसे की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार यहां दो ट्रकों के बीच एक कार फंस कर बुरी तरह चिपट गई हालांकि हादसा काफी गम्भीर था और इस दुर्घटना में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना चांडक चौक की ढलान पर हुआ एक्सीडेंट में ट्रक कार टक्कर के बाद यहां लोगों का हुजूम लग गया

wp 16907383588893026641790825399379

बताया गया कि नो एंट्री में शहर में ट्रक ने प्रवेश किया उसके बाद  ट्रक ने आदर्श कॉलोनी मोड़ समीप पीछे से कार को टक्कर मारी। इससे एक बिजली का पोल चपेट में आने से विद्युत वायर सड़क पर झूल गईं।कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, माधव नगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा सहित पुलिस बल यहां मौजूद है।

news updating..…

wp 1690738780454

wp 1690738791985

wp 1690738803402

Back to top button