TechFEATUREDTechnologyराष्ट्रीयव्यापार

AC Sale Start: ठंड में भारी डिस्काउंट के साथ सस्‍ता हुआ एसी बाजार, 1.5 Ton Split AC की कीमत जान कर आप भी कहेंगे वाह

AC Sale Start: ठंड में भारी डिस्काउंट के साथ सस्‍ता हुआ एसी बाजार, 1.5 Ton Split AC की कीमत जान कर आप भी कहेंगे वाह

AC Sale Start: ठंड में भारी डिस्काउंट के साथ सस्‍ता हुआ एसी बाजार, 1.5 Ton Split AC की कीमत जान कर आप भी वाह कहेंगे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी हैं. इन सेल में एयर कंडीशनर्स पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद सेल कब आए इसका कुछ नहीं पता है. ऐसे में इस सेल में भारी छूट में स्प्लिट एसी को खरीदा जा सकता है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर रिपब्लिक डे सेल शुरू

सर्दियों का मौसम चल रहा है और आने वाला सीजन गर्मियों का है. सर्दियों में भले ही घरों में हीटर चल रहा है, लेकिन कुछ ही महीनों में एयर कंडीशनर की जरूरत पड़ने लगेगी. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी हैं. इन सेल में एयर कंडीशनर्स पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद सेल कब आए इसका कुछ नहीं पता है. ऐसे में इस सेल में भारी छूट में स्प्लिट एसी को खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं किन 1.5 टन वाले स्प्लिट एयर कंडीशनर पर डिस्काउंट मिल रहा है…

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Split Inverter 6th Sense Technology AC

इस एसी की कीमत वैसे तो 62,000 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में 30,990 रुपये में मिल रहा है. यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यह ऑटो स्टार्ट सेटिंग के साथ आता है. यह ऑटो एडजेस्ट टेम्परेचर के साथ भी आता है.

Godrej 1.5 Ton 4 Star Split Inverter AC

इस एसी की कीमत वैसे तो 49,990 रुपये है, लेकिन सेल में 32,990 रुपये में उपलब्ध है. यह 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी एसी उपलब्ध है.

Daikin 3 Star Split Inverter AC

Daikin 3 Star Split Inverter AC की कीमत 58,400 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में 36,990 रुपये में मिल रहा है. यह ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, यानी धूल को कॉइल में टिकने नहीं देता है, जिससे सर्विसिंग का पैसा बच सकता है.

Voltas 2023 Model 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

इसकी कीमत 62,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये में मिल रहा है. इसमें टर्बो, स्लीप और एनर्जी सेवर मोड मिलता है.

Hitachi 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

Hitachi 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत 52,700 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 35 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद कीमत 35,680 रुपये हो जाती है. बता दें, यह काफी पॉपुलर स्प्लिट एसी है, इसलिए जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी इस एसी को ऑर्डर कर लें.

Back to top button