
कटनी। पुनरीक्षण कार्य में गैरहाजिरी महंगी पड़ेगी, बीएलओ-सुपरवाइजर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी। जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्य के दौरान अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर बीएलओ सुपरवाइजर श्री त्रिभुवन सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर को भेज दिया गया है।
एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा जनपद पंचायत कटनी के उपयंत्री त्रिभुवन सिंह को मतदान केन्द्र क्रमांक 51 से 60 तक के लिए बीएलओ सुपरवाइजर का दायित्व सौंपा गया था, जिसके तहत उन्हें मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराना था।
श्री सिंह 3 नवंबर को आयोजित सुपरवाइजर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसके बाद, एसडीएम श्री चतुर्वेदी द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया और कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके जवाब में श्री सिंह ने दूरभाष पर यह सूचना दी कि वह विगत दिवसों से हड़ताल पर हैं, और उन्होंने अपने सुपरवाइजर के दायित्वों का निर्वहन प्रारंभ नहीं किया।
निर्देशों के बावजूद मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य में श्री सिंह के अनुपस्थित रहने के कृत्य को एसडीएम कटनी श्री चतुर्वेदी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कदाचरण की श्रेणी में मानते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी को संप्रेषित कर दिया है। पुनरीक्षण कार्य में गैरहाजिरी महंगी पड़ेगी, बीएलओ-सुपरवाइजर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी







