Latestमध्यप्रदेशसागर

Damoh नदी में किनारे बैठी महिला पर मगरमच्छ द्वारा हमला, नदी में खींचकर ले गया

Damoh नदी में किनारे पर बैठी एक महिला पर मगरमच्छ द्वारा हमला कर उसे नदी में खींचकर ले गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आरएल बागरी ने बताया कि नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम कनिया घाट पटी में शुक्रवार की सुबह एक महिला मालती बाई पत्नी मेघराज सिंह 40 वर्ष व्यारमा नदी के किनारे सावन माह के शुरू होने के कारण नहाने के लिए बैठी थी।

इसी दौरान मगरमच्छ अचानक उसे नदी में खींच कर ले गया। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों द्वारा उसे छुड़ाने का काफी प्रयास किया। उसके बाद वन विभाग एवं एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मगर ने महिला को जबड़े से छोड़ दिया। इसके बाद महिला के शव को एसडीआरएफ ने कब्जे में ले लिया।

जिस कनियाघाट पटी गांव में मगरमच्छ ने एक महिला की जान ली है। इसी ग्राम पंचायत के हटरी गांव में बीते साल एक 10 साल के मासूम को भी मगरमच्छ ने इसी तरह नदी के घाट पर हमला कर दबोच लिया था और अपने जबड़े में फंसा कर कई घंटे तक घूमता रहा था।

पुलिस द्वारा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंशी वन मंडल अधिकारी ईश्वर जराडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं वन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी।

Back to top button