katniमध्यप्रदेश

कटायेघाट मेले में रोजाना हो रहे एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम,आज शाम प्रेरणादायक फिल्म “आई एम कलाम” का ओपन शो सहित सुंदरकांड का होगा आयोजन

कटायेघाट मेले में रोजाना हो रहे एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम,शनिवार शाम प्रेरणादायक फिल्म “आई एम कलाम” का ओपन शो सहित सुंदरकांड का होगा आयोजन

कटनी। महापौर  प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कटायेघाट मेले में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिकों के लिए यह मेला आकर्षण और आनंद का केंद्र बना हुआ है।

शनिवार की शाम मेला परिसर में प्रेरणादायक फिल्म “आई एम कलाम” का ओपन शो के साथ ही भक्तिमय कार्यक्रम सुंदरकांड का आयोजन भी किया जाएगा। नगर निगम के माध्यम से रोजाना आयोजित हो रहे विशेष कार्यक्रम मेले को ओर अधिक आकर्षक स्वरूप प्रदान कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन के नवीन प्रयासों के साथ आयोजित हो रहे इस वर्ष मेले में रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता, ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी, शासकीय योजनाओं के स्टॉल के साथ ही मेला प्रांगण में विभिन्न स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित और जागरूक किया जा रहा है। जिनका दूर दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालु लुफ्त उठाकर आनंदित एवं प्रेरित हो रहे है।

Back to top button