katniमध्यप्रदेश

श्री सनातन धर्म पंजाबी मंडल माधव नगर कटनी द्वारा दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का धूमधाम से हुआ समापन

श्री सनातन धर्म पंजाबी मंडल माधव नगर कटनी द्वारा दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का धूमधाम से हुआ समाप

कटनी-श्री सनातन धर्म पंजाबी मंडल माधव नगर कटनी द्वारा दो दिवसीय धार्मिक आयोजन संस्था के मार्गदर्शक चमन लाल आनन्द धर्मपाल खुराना , विनय कोहली वीरेंन मैनी , डॉ. जय चड्ढा , सरदार एम. जे. एस. लाम्बा दीपक भल्ला , गुरुचरण जग्गी के नेतृत्व में 25 जुलाई को शोभा यात्रा व श्री अखंड रामायण पाठ के साथ प्रारंभ होकर 26 जुलाई को सुबह 10 बजे श्री अखंड रामायण पाठ समाप्ति के साथ महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया ,साथ ही संस्था द्वारा आयोजित आम भंडारा दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने प्रसाद ग्रहण किया जो कि शाम पांच बजे तक चला ।तत्पश्चात रात्रि 10:30 बजे माता रानी का विशाल भगवती जागरण श्री राजेश कपूर , श्री नयन कपूर एन्ड पार्टी जबलपुर एवं श्री सन्जू नाकरा कटनी द्वारा किया गया , जिसमें मां की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर भगवान श्री गणेश जी की वंदना उपरन्त संस्था सदस्यों द्वारा माता रानी को चुन्नी चढ़ाई गई ,
मां के जागरण में पूरी रात भक्तों को सुंदर-सुंदर भेंटे सुना कर व सुंदर झांकियों के साथ प्रस्तुति दी गई ।
अगले दिन सुबह 5:30 बजे जागरण का सार तारारानी जी की कथा के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में सर्व श्री रोमेश खुराना, पवन खत्री , जसपाल अरोरा ,राजेश धाम , वागीश आनन्द , दिनेश खुराना , मुकेश राजपूत , ईशांत पसरीजा , गुलशन वर्मा , जोगेन्दर अरोरा आदि का योगदान रहा है।
इस पूरे कार्यक्रम में पंजाबी समाज के ऊर्जावान सदस्य गण , पंजाबी महिला मंडल , मां आदिशक्ति मंदिर समिति समदड़िया कॉलोनी , हरे माधव परमार्थ सेवा समिति , श्री झूलेलाल सेवा मंडल , श गौरी शंकर मंदिर सेवा समिति , मेन बाजार माधव नगर व्यापारी संघ , व नगर के गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा साथ ही नगर निगम प्रशासन व कर्मचारीयों का भी सहयोग मिला ।
अंत में संस्था अध्यक्ष सुशील आनन्द द्वारा सभी सहयोगियों व धर्म प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया गया ।

Back to top button