प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 11 लोगों की मौत
प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 11 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तरप्रदेश से दुखद खबर सामने आई है। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य लोग झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार की शाम तेज बारिश के दौरान पांच थाना क्षेत्रों में घटी है।
इसे लेकर पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
वहीं जानकारी के लिये बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया और कहा कि संकट के इस समय में सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पीलीभीत की पूरनपुर, सदर और बीसलपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी हासिल की।