चाका स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे शिव ध्वजारोहण का आध्यात्मिक कार्यक्रम हुआ आयोजित

चाका स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे शिव ध्वजारोहण का आध्यात्मिक कार्यक्रम हुआ आयोजितकटनी-चाका स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिविल लाइन की उप शाखा केंद्र में प्रभारी बीके सविता बहन के नेतृत्व सिविल लाइन राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के मार्गदर्शन और सौम्या रांधेलिया के मुख्य आतिथ्य मे शिव ध्वजारोहण का आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ ।बीके लक्ष्मी बहन ने मुरली के महावाक्य सुनाते हुए कहा कि तन और धन से सेवा करना तो बहुत अच्छा है, लेकिन वर्तमान समय में सबसे बड़ी सेवा है मन से मन की सेवा। क्योंकि आज सबके मन बीमार हैं। अतः आज समाज की सबसे बड़ी सेवा मानव मन को शांत, शुद्ध एवं संतुलित बनाने की विधि सिखाना है।। बीके दुर्गा बहन ने परमात्मा शिव को भोग लगाकर सभी को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया । सौम्या रांधेलिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के चुनौतियों से भरे इस जीवन में शांति इंसान के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण है । मन की शांति वह वस्तु है जिसे धन दौलत से भी नहीं खरीदा जा सकता ।इसके लिए आत्मा का ज्ञान और परमात्मा से योग लगा कर अपने मानों विकारों का त्याग करके श्रेष्ठ गुणो को जीवन में धारण करके अपने जीवन को देवता समान बनाने साथ ही जीवन जीने की कला आश्रम में नित्य चलने वाली मुरली क्लास में लोग सीख रहे हैं । सभी ने बाबा को पुष्प अर्पित कर शिव ध्वज की आरती वंदन कर ध्वज फहराया तत्पश्चात सबिता बहन द्वारा सभी को ईश्वरीय सौगात और भोग प्रदान किया गया । इस अवसर बीके दुर्गा बहन अनिता बहन चमन बहन .शिवानी बहन वैष्णवी बहन नीतू केशव भाई रमेश भाई वैभव भाई सहित अन्य की उपस्थिति रही