Latest

गोलोक धामवासी परम पूज्य पं. सत्येंद्र पाठक का भावपूर्ण स्मरण, सायना में विशेष प्रार्थना सभा कर दी गई बाबू जी को श्रद्धांजलि

कटनी। सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में सायना के संस्थापक परम पूज्य पं. सत्येंद्र पाठक ’बाबू जी’ की नवमीं पुण्य स्मृति के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम सीताराम सीताराम कहिए………….. भजन की सुमधुर प्रस्तुति के बाद सायना के प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा, हेडमास्टर डाॅ. लोकेश दुबे, कमल सरेचा एवं समन्वयक श्रीमती रीत मोंगा सहित समस्त स्टाफ ने पुष्पांजलि दी। तत्पश्चात सायना के प्राचार्य ने बाबू जी के सद्कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा व बच्चों के प्रति उनका प्रेम एवं स्नेह यादगार है। बाबू जी ने सबको ‘नर सेवा नारायण सेवा’ की सीख दी हैं। डाॅ. लोकेश ने बाबू जी के आदर्शों में चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि संघर्ष से न घबराकर उससे सीखने का कौशल बाबू जी के जीवन का मंत्र रहा है। ’रामा राम रटते रटते’ भजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Back to top button