
पटना में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, 8 श्रद्धालुओं की मौत। बिहार में पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब हिलसा के मलामा गांव के लोग गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे। सभी श्रद्धालु एक ऑटो में सवार थे।
पटना में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, 8 श्रद्धालुओं की मौत
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान
- संजू देवी (60), पति राजेंद्र प्रसाद
- दीपिका पासवान (35), पति धनंजय पासवान
कुसुम देवी (48), पति चंद्रमौली पांडेय
चंदन कुमार (30), चालक
कंचन पांडेय (34), पिता परशुराम पांडेय
वीरेंद्र राउत की पत्नी
शंभू राम की पत्नी
विकास राम की पत्नी
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार गंगा स्नान के उद्देश्य से निकला था, लेकिन हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है।