katniमध्यप्रदेश

ऐतिहासिक गोलबाजार रामलीला में नारद मोह की लीला से भव्य मंचन प्रारंभ

ऐतिहासिक गोलबाजार रामलीला में नारद मोह की लीला से भव्य मंचन प्रारं

कटनी। 1884 निरन्तर राम लीला के जरिये धर्म का संदेश देता शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार रामलीला मैदान में सोमवार 15 सितंबर से रामलीला का भव्य शुभारंभ हो गया। प्रथम दिवस नारद मोह की लीला का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को अध्यात्म और मनोरंजन के संगम का अद्भुत अनुभव कराया।

गोलबाजार रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस उत्सव में रामनगर की सुप्रसिद्ध श्री शारदा रामलीला मंडल के कलाकारों ने महंत धर्मराज पाठक के कुशल निर्देशन में अपने सजीव अभिनय, संवाद शैली और पारंपरिक परिधानों से मंच पर ऐसी छटा बिखेरी कि दर्शक भावविभोर हो उठे। नारद मोह की लीला के माध्यम से अहंकार, मोह और भक्ति का गूढ़ संदेश बड़े सहज ढंग से प्रस्तुत किया गया।

गोलबाजार मैदान में इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राम की लीला का मंचन देखा। परिवारों के साथ आए बच्चों ने भी रसपूर्ण प्रसंगों का आनंद लिया। मंचन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों भरत अग्रवाल, रवि खरे, शरद अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, अंतिम गुप्ता, संजय गिरी, आशीष तिवारी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन प्रतिदिन होगा। दशहरे तक यह धर्ममय सांस्कृतिक उत्सव चलेगा और कटनी वासियों को धार्मिकता, आस्था और लोकसंस्कृति से जोड़ता रहेगा। रामलीला मंचन को देखने गोलबाजार परिसर में सभी रामभक्त के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं। महिलाओं को अलग से बैठने का अलग से प्रबंध भी किया गया है।

नगर निगम से गोलबाजार रामलीला कमेटी ने अपेक्षा की है कि रामलीला मैदान में अवैध अतिक्रमण हटाया जाए ताकि लोगों को मंचन देखने मे परेशानी न हो आने वाले दिनों में यहां दर्शकों की भारी भीड़ होगी मैदान के अंदर लगी अवैध दुकानों से यहां अव्यवस्था बनी रहती है।

Back to top button