Latest

मेरे व मेरे पुत्र पर झूठा व निराधार मामला दर्ज किया पुलिस ने, पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेता राकेश जैन(कक्का) ने पुलिस व प्रशासन पर लगाए राजनैतिक दबाव में आकर काम करने के आरोप

कटनी(YASHBHARAT.COM)। माधवनगर थाना अंतर्गत राय कालोनी में बैंक में गिरबी जमीन का क्रय करने के बाद कब्जे को लेकर हुए विवाद पर पुलिस के द्धारा की गई कार्रवाई को कांग्रेस नेता राकेश जैन(कक्का) ने झूठी व निराधार कार्रवाई बताते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा से पूरे मामले में खारिज खात्मा लगाने की मांग की है। पुलिस के द्धारा ऐसा नहीं करने पर मामले को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात भी कांग्रेस नेता ने की है। सावरकर वार्ड स्थित अपने कार्यालय में इस पूरे मामले को लेकर आयोजित पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेता राकेश जैन(कक्का) ने बताया कि दुगाड़ी नाला के समीप स्थित उक्त जमीन को उनके द्धारा बैंक से क्रय किया गया है और सीमाकंन के बाद क्रय की गई जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़कर रास्ता बना रहे थे। इसी दौरान जमीन के समीप निवास करने वाले अग्रवाल परिवार की महिलाओं द्धारा विवाद किया गया और फिर बाद में माधवनगर थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा दी कि कांग्रेस नेता व उनके पुत्र में उनकी जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया है। कांग्रेस नेता राकेश जैन(कक्का) का आरोप है कि प्रशासन व पुलिस ने राजनैतिक दबाव में आकर उनके व उनके पुत्र के ऊपर झूठा व निराधार मामला दर्ज किया है। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेता ने बताया कि उनके द्धारा एक पत्र पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा को देकर पूरे मामले में खारिज खात्मा लगाने की मांग की है। पुलिस यदि ऐसा नहीं करती है तो वो इस पूरे मामले को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे। गौरतलब है कि सुबोध अग्रवाल पिता स्वर्गीय हनुमान अग्रवाल ने अपने स्वामित्व की भूमि पंजाब नेशनल बैंक में गिरवी रखकर ऋण लिया था। ऋण अदायगी न करने पर बैंक द्वारा उक्त भूमि की विधिवत नीलामी की गई। जिसमें राकेश जैन(कक्का) ने भाग लेकर उक्त भूमि को क्रय किया। बैंक द्वारा रजिस्ट्री पूर्व स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें बैंक मैनेजर ने स्पष्ट रूप से बताया कि यह भूमि सुबोध अग्रवाल के नाम पर है एवं दक्षिण दिशा की ओर 25 फीट चौड़ी सड़क (जिस पर दीवाल निर्मित थी) सम्मिलित है। इसी दीवार को गिराने पर विवाद हुआ और फिर पुलिस ने दबाव में आकर राकेश जैन(कक्का) व उनके पुत्र पर मामला दर्ज किया था।

Back to top button