जबलपुर-नैनपुर नई ब्राडगेज की इकलौती ट्रेन हादसे का शिकार

जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब यहां अचानक दुर्घटना की चेतावनी देने वाला सायरन बज उठा। पूरा रेल अमला सतर्क हुआ तो यात्री भी सहम गए। लोग पता करने की कोशिश में थे कि आखिर कहां दुर्घटना घटी। बाद में पता लगा कि पिंडरई-निधानी के बीच नई ब्रॉडगेज लाइन में ट्रेन हादसा की हुआ है ।
जानकारी के अनुसार जबलपुर से नैनपुर जा रही ब्राडगेज ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि इस ट्रेन के इंजन के 2 चके पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर से क्रेन रवाना की गई। घटना में किसी के गम्भीर हताहत होने की खबर नहीं है ।
दुर्घटना के बाद नागपुर रेलवे स्टेशन में भी हूटर बजा। जबलपुर से राहत ट्रेन भी रवाना की गई। उधर प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हादसे में कुछ यात्री भी घायल हुए है । राहत एवं बचाव अभियान सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं । गौरतलब है कि यह ट्रेन दो साल बाद गत नवंबर 2017 में शुरू हुई थी ओर फिलहाल इसका ट्रायल रन चल रहा है लेकिन हादसे के बाद इस नए ब्राडगेज में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है। विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है।







