मध्यप्रदेश

उज्जैन से भोपाल, ग्वालियर व अन्य नगरों के लिए इंटरसिटी एसी बसें

भोपाल। उज्जैन से देवास, सिहोर, भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़ और नीमच तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पुणे की आर्या ट्रांसवे सॉल्यूशन नामक कंपनी ने राज्य शासन के हब एंड स्पोक मॉडल पर इंटरसिटी क्लस्टर बेस्ड एसी बसें चलाने में रुचि दिखाई है। प्राप्त निविदा को उज्जैन नगर निगम के सिटी बस बोर्ड और नगरीय प्रशासन विभाग से हरी झंडी मिलती है तो अप्रैल-2018 तक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए राज्य शासन ने उज्जैन समेत प्रदेश के 20 शहरों में इंटरसिटी एसी बस सेवा शुरू कराने की तैयारी की है। टेंडर प्रक्रिया के लिए नगर निगमों को अधिकार दिया था। इसी कड़ी में उज्जैन नगर निगम ने विभिन्न बस ऑपरेटरों से चर्चा उपरांत दो क्लस्टर पर 20 बसें चलाने को टेंडर निकाले। पहले कॉल किए टेंडर में एक भी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई।

दोबारा टेंडर कॉल किए तो केवल ‘क्लस्टर-बी’ रूट पर बस चलाने के लिए सिर्फ एक पुणे की कंपनी आर्या ट्रांसवे सॉल्यूशन ने रुचि दिखाई है। टेंडर को सप्ताहभर में उज्जैन सिटी बस बोर्ड से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। स्वीकृति मिली तो पुणे की कंपनी अनुदान पर 10 एसी बसें खरीदेगी और निर्धारित रूट पर 2-2 बसें नगर निगम के नियंत्रण में चलाएगी।

निगम को होगी विज्ञापन से आय

अफसरों के मुताबिक एसी बसों से निगम को सिर्फ विज्ञापन से कुछ आय होगी। यानी बसों पर जो विज्ञापन किए जाएंगे, उसका 30 फीसद लाभांश निगम को मिलेगा। बस चलाने का अनुबंध निगम से 7 वर्षों का होगा। निगम शासन से परमिट दिलाने में मदद करेगी।

क्लस्टर-बी : यह होगा इंटरसिटी एसी बस का रूट

-उज्जैन से देवास, सिहोर के रास्ते भोपाल तक

-उज्जैन से बड़नगर, पेटलावद के रास्ते झाबुआ तक

-उज्जैन से मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, गुना के रास्ते ग्वालियर तक

-उज्जैन से कायथा, मक्सी, शाजापुर, सारंगपुर के रास्ते राजगढ़ तक

-उज्जैन से उन्हेल, नागदा, जावरा, मंदसौर के रास्ते नीमच तक

क्लस्टर-ए : इस रूट पर बस चलाने में किसी की रुचि नहीं

-उज्जैन से इंगोरिया, रुनिजा होकर रतलाम तक

-उज्जैन से बड़नगर, धार, नेमावर होकर बड़वानी तक

-उज्जैन से बड़नगर, बदनावर, छावनी होकर पेटलावद तक

-उज्जैन से उन्हेल,नागदा, मालखेड़ी होकर सितामऊ तक

-उज्जैन से देवास, हाटपिपल्या, नेमावर होकर हरदा तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button