Latestमध्यप्रदेश

MP Lokayukta Trap छतरपुर में नगर पालिका सब इंजीनियर को 30000₹ की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

MP Lokayukta Trap मध्यप्रदेश में लोकायुक्त निरन्तर घूसखोरों को पकड़ रही है बावजूद ऐसे भृष्ट अधिकारी कर्मचारी के मन मे भय नहीं दिख रहा। आये दिन कहीं न कहीं से लोकायुक्त ट्रैप की खबर मिल रही हैं। अब आज फिर ऐसी ही खबर छतरपुर जिले से मिली है । खबर के मुताबिक नगरपालिका के उपयंत्री बाबूराम चौरसिया को लोकायुक्त सागर की टीम ने 30000 हजार ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

न्यूज़ अपडेट हो रही है..

Back to top button