राष्ट्रीय
1 दिसंबर से सभी फोर व्हीलर पर फास्टैग जरूरी, होगा यह बड़ा फायदा

नई दिल्ली। देश भर में 1 दिसंबर से बिकने वाले सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने अधिसूचना में साफ कहा है कि 1 दिसंबर और उसके बाद बिकने वाले चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा।
यह जिम्मेदारी वाहन निर्माता की होगी या फिर वाहन बेचने वाले अधिकृत डीलर की।
क्या है फास्टैग और कैसे होगा फायदेमंद
फास्टैग रेडियो फ्रिक्वेंसी टैग की तरह है, जिसे वाहन की स्क्रीन पर लगाया जाता है। इसका फायदा यह होता है कि इसे एक बार कुछ राशि देकर रिचार्ज कराया जा सकता है और जब वाहन किसी भी टोल प्लाजा से गुजरता है तो वहां वाहन चालक को रुककर टोल देने की जरूरत नहीं पड़ती और टैग में जमा राशि में से ही टोल की राशि कट जाती है। टैग में जमा राशि खत्म होने पर उसे फिर रिचार्ज कराया जा सकता है।






