रायल जैन ग्रुप प्रीमीयर लीग में नयन व पारस टीम रहीं विजेता, रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला

कटनी(YASH BHARAT.COM)। नगर में युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से रॉयल जैन ग्रुप द्वारा सत्कार गार्डन में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल 18 जनवरी रविवार को खेला गया। जिसके साथ ही इस टूर्नामेंट का समापन हुआ। समापन अवसर पर आयोजित पुरूष्कार वितरण समारोह में मंच पर विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्षस मनीष पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, कपड़ा कारोबारी मगन जैन, अरिहंत जैन, रजत जैन, आशीष जैन, डॉ रोमिल सिंघई जबलपुर, इंजीनियर अनीता-विनय जैन, वंदना-प्रवीण सिंघई, इंजी. ममता-प्रदीप जैन, प्रियांशी-प्रशांत जैन, सपना-हेमंत जैन, साधना-मनोज जैन, चित्रा-घीया, सुशील जैन, संस्थापक अध्यक्ष अंकित जैन, धन्य कुमार सत्कार, अशीष गुप्ता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रेरणास्रोत सेठ उत्तमचंद जैन एवं सुभाष जैन रहे। संस्था के अध्यक्ष आकेत जैन ने बतलाया कि नयन एवं पारस टीम टूर्नामेन्ट में विजय घोषित की गई। विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता टीम को टूर्नामेन्ट ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा टीम में शामिल सभी प्रतियोगियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। त्रिदिवसीय देर रात तक चले क्रिकेट टूर्नामेन्ट में उपस्थितजनों ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं में खेल भावना जाग्रत होती है बल्कि समाजिक एकता में भी ऐसे खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।







