मातृशक्तियों ने रैली निकालकर दिया हिंदू सम्मेलन के लिए संदेश,जिलेवासियों में राष्ट्रचेतना जगाने के लिए निकाली गई वाहन रैली
मातृशक्तियों ने रैली निकालकर दिया हिंदू सम्मेलन के लिए संदेश,जिलेवासियों में राष्ट्रचेतना जगाने के लिए निकाली गई वाहन रैल
कटनी। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर और स्वामी विवेकानंद की जयंती दिवस पर सोमवार को मातृ शक्तियों की विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली कटनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित भगवान श्रीराम मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। शहर भ्रमण के बाद वाहन रैली का समापन घंटाघर रामलीला मैदार में भारत माता की आरती के साथ किया गया। वाहन रैली में सभी महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनकर शामिल हुईं थी। रैली के आयोजन का उद्देश्य जिले वासियों में राष्ट्र की चेतना को जगाने और सर्व हिंदू समाज की एकता के लिए सभी मातृ शक्तियों को एक करना था। उल्लेखनीय है कि यह वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष है जिसमें महाकौशल प्रांत में 15 से 30 जनवरी में सभी बस्तियां और मंडलों में हिंदू सम्मेलन के आयोजन भी किए जाएंगे। हिंदू सम्मेलन के निमित्त सभी लोग सहभागी हो इसलिए यह वाहन रैली निकाली गई।







