श्री महाकाल सरकार सेवा समिति ने शुरू की महाशिवरात्रि पर पालकी यात्रा तैयारी

श्री महाकाल सरकार सेवा समिति ने शुरू की महाशिवरात्रि पर पालकी यात्रा तैयार
कटनी- श्री महाकाल सरकार सेवा समिति (रजि.) महाकाल द्वारा प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित होने वाली बाबा महाकाल की भव्य एवं दिव्य पालकी यात्रा की तैयारी के उद्देश्य से संपन्न हुई।
इस अवसर पर चर्चा की गई कि किस प्रकार बाबा महाकाल चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में राजशाही ठाठ-बाट के साथ पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे, जिससे संपूर्ण नगर शिवमय वातावरण में डूब सके।
बैठक में समिति के समस्त सदस्यों के साथ-साथ शहर के धर्मप्रेमी नागरिकों ने भी सहभागिता की तथा कार्यक्रम को अधिक भव्य, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धामय बनाने हेतु अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अंतिम तैयारी बैठक अगले रविवार को सायं 4:00 बजे, यथास्थान आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी।
श्री महाकाल सरकार सेवा समिति ने नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर इस पावन आयोजन को सफल बनाएं।







