Latest

विजयराघवगढ़ ब्लॉक के ग्राम देवरी मझगवा शासकीय मिडिल स्कूल में अडानी फाउंडेशन और कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा नवनिर्मित रसोईघर का उप खान नियंत्रक ने किया उदघाटन

कटनी(YASHBHARAT)। विजयराघव ब्लॉक के ग्राम देवरी मझगवा स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में अडानी फाउंडेशन और कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा नवनिर्मित रसोई घर का आज जबलपुर(आईबीएम) के उप खान नियंत्रक डी. आर. गुर्जर ने फीता काटकर उदघाटन किया।विद्यार्थियों को स्वच्छ मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर अडानी फाउंडेशन और कैमोर सीमेंट वर्क्स के द्वारा यह सोशल कार्य कराया गया है। उदघाटन समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य, अडानी सीमेंट कैमोर माइंस के प्रमुख बी. के. सिंह और पंकज द्विवेदी, अडानी फाउंडेशन के इंजीनियर विशाल पटेल, विद्यार्थी और स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Back to top button