जागृति पार्क परिवार की निरंतर सेवा परंपरा जारी,भनपुरा गाँव में गर्म कंबल,शॉल,बच्चों के गरम वस्त्र एवं स्वल्पाहार वितरित

जागृति पार्क परिवार की निरंतर सेवा परंपरा जारी,भनपुरा गाँव में गर्म कंबल,शॉल,बच्चों के गरम वस्त्र एवं स्वल्पाहार वितरि
कटनी-भनपुरा गाँव में जागृति पार्क परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड के मौसम में एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर गाँव के जरूरतमंद परिवारों, वृद्धजनों एवं बच्चों को गर्म कंबल, शॉल, बच्चों के गरम वस्त्रों के साथ स्वल्पाहार भी वितरित किया गया।
यह सेवा कार्य हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य ठंड से राहत पहुँचाना, पोषण उपलब्ध कराना तथा समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना है। कार्यक्रम के दौरान जागृति पार्क परिवार के सदस्य स्वयं उपस्थित रहे और सेवा भावना के साथ वितरण कार्य संपन्न कराया। इस मानवीय पहल से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी एवं संतोष देखने को मिला। ग्रामवासियों ने जागृति पार्क परिवार की इस निरंतर सामाजिक सेवा की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जागृति पार्क परिवार ने संकल्प व्यक्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे।







