जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तिवारी ने सुनीं 130 आवेदकों की समस्याएं,अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तिवारी ने सुनीं 130 आवेदकों की समस्याएं,अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्दे
कटनी, 23 दिसंबर। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 130 आवेदकों की समस्याएं एवं शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनीं। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री नीलाम्बर मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती विंकी सिंहमारे उईके एवं श्रीमती ज्योति लिल्हारे तथा एसडीएम कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
अनुग्रह राशि दिलाने के निर्देश
ग्राम कौड़िया तहसील स्लीमनाबाद निवासी ममता शुक्ला ने संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि न मिलने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जिला श्रम अधिकारी को पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
एनपीएस की मिसिंग राशि जमा कराने के निर्देश
सेवानिवृत्त शिक्षक कुशल सिंह चौहान ने एनपीएस खाते में 34 माह की कटी राशि जमा न होने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश
बिलहरी के किसानों ने ट्रांसफार्मर खराब होने से सिंचाई प्रभावित होने की समस्या बताई। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए।
पीएम आवास दिलाने के निर्देश
विकलांग दंपति सोहन लाल शर्मा द्वारा पीएम आवास की मांग पर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को पात्रतानुसार आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
*मशीन लर्निंग प्रशिक्षणार्थियों का सतनाम पॉलीमर्स में औद्योगिक भ्रमण*
कटनी, 23 दिसंबर। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती ज्योति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एमएसएमई एवं उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत मशीन लर्निंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
सेडमैप जिला समन्वयक द्वारा सतनाम पॉलीमर्स इकाई में आयोजित इस भ्रमण में 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इकाई के प्रबंधक श्री मिश्रा एवं एचआर मैनेजर श्री आनंद पांडेय ने प्रतिभागियों को उत्पादन, संचालन एवं विपणन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
*सुशासन दिवस पर अधिकारी-कर्मचारी लेंगे सुशासन की शपथ*
कटनी, 23 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के तहत बुधवार 24 दिसंबर को जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी प्रातः 11 बजे सुशासन की शपथ लेंगे।
*अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
कटनी, 23 दिसंबर। एमएसएमई उद्यमिता विकास केंद्र कटनी द्वारा शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती महाविद्यालय, बहोरीबंद में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री इंद्र कुमार एवं प्रकोष्ठ प्रभारी श्री नवीन गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण कुमार तिवारी ने किया। प्रशिक्षण श्री सार्थक सिंह द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें 60 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
*राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला पंचायत में कार्यक्रम आयोजित होगा*
कटनी, 23 दिसंबर। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बुधवार 24 दिसंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं उपभोक्ता संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से समय पर उपस्थित होकर प्रचार-प्रसार सामग्री के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
*पीएम श्री विद्यालय खलवारा बाजार में बैगलेस डे का आयोजन*
कटनी, 23 दिसंबर। पीएम श्री शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय खलवारा बाजार, कैमोर में विद्यार्थियों के लिए बैगलेस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कैमोर की पहाड़ियों में स्थित पनिहाई स्थल ले जाया गया।
रोचक गतिविधियों, खोजकर्ता दल, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं प्रकृति के महत्व पर आधारित शिक्षण गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। बच्चों ने खेल-खेल में सभी विषयों का पुनरावर्तन किया तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।







