katniमध्यप्रदेश

सुचारू सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निगम प्रशासन की एक और प्रभावी पहल,मुख्य मार्गों की धूल मिट्टी की सफाई हेतु रोड स्वीपिंग मशीन उतरी सड़कों पर

सुचारू सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निगम प्रशासन की एक और प्रभावी पहल,मुख्य मार्गों की धूल मिट्टी की सफाई हेतु रोड स्वीपिंग मशीन उतरी सड़कों प

कटनी  – नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में महापौर  प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा दो शिफ्ट में नगर की सफाई के प्रयास किए जा रहे है। इसी श्रृंखला में नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर एवं प्रदूषणमुक्त बनाने हेतु नगर निगम द्वारा प्रभावी पहल करते हुए आधुनिक तकनीक वाली रोड स्वीपिंग मशीन की मरम्मत कराई जाकर धूल एवं मिट्टी की सफाई हेतु सड़क पर उतारा गया है।

स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि रविवार रात्रि जगन्नाथ चौक से बरगवा ओवर ब्रिज मार्ग पर स्वीपिंग मशीन चलाई जाकर जमी धूल एवं मिट्टी का प्रभावी ढंग से निष्कासन कराते हुए वायु में उड़ने वाले कणों में कमी लाने के प्रयास किए गए। उक्त कार्य के परिणामस्वरूप न केवल मार्ग स्वच्छ एवं साफ दिखाई देने लगा बल्कि वायु प्रदूषण पर भी नियंत्रण स्थापित करने के सार्थक प्रयास किये गए, जो नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों के नगर के अन्य मुख्य मार्गों के साथ-साथ अन्य मार्गों में भी नियमित रूप से रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन कर गुणवत्ता पूर्ण सफाई व्यवस्था के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के सार्थक प्रयास किए जाएंगे।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिकों को धूल मिट्टी से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दिशा में नगर निगम प्रशासन द्वारा यह ठोस पहल की गई है।

Back to top button