न्याय की गुहार लेकर जेके व्हाइट सीमेंट प्लांट के गेट पर परिवार संग धरने पर बैठा श्रमिक

न्याय की गुहार लेकर जेके व्हाइट सीमेंट प्लांट के गेट पर परिवार संग धरने पर बैठा श्रमि
कटनी। जिले के रूपौंद स्थित जेके व्हाइट सीमेंट प्लांट के मुख्य द्वार पर सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पूर्व श्रमिक अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया। श्रमिक का आरोप है कि उसे झूठे मामले में फंसाकर नौकरी से निकाला गया है और अब वह भुखमरी की कगार पर है।
*क्या है पूरा मामला?*
धरने पर बैठे श्रमिक प्रदीप रजक ने बताया कि वह साल 2016 से इस प्लांट में कार्यरत था। प्रदीप का दावा है कि उसने मजदूरों के शोषण और उनके अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिससे नाराज होकर कंपनी प्रबंधन ने कथित तौर पर 13 मई 2025 को पुलिस के साथ मिलकर उन पर धारा 151 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा।
*”जेल से आने के बाद नहीं मिल रहा प्रवेश”*
प्रदीप रजक के अनुसार, जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने कई बार काम पर लौटने की कोशिश की, लेकिन प्रबंधन ने उन्हें प्लांट के अंदर घुसने तक नहीं दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा:
“मेरे परिवार के सामने अब भुखमरी की स्थिति है। यदि मुझे वापस काम पर नहीं रखा गया, तो मेरे पास सपरिवार आत्मदाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।”
*कंपनी का पक्ष: “मजदूरों को भड़काने का आरोप”*
वहीं, दूसरी ओर कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि प्रदीप रजक ने 8 मई 2025 को बिना किसी पूर्व सूचना के अन्य मजदूरों को भड़काया और प्लांट का काम बंद करवा दिया। कंपनी का दावा है कि इस विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके चलते अनुशासनहीनता के आधार पर श्रमिक को बाहर निकाला गया।
पुलिस की कार्रवाई और मध्यस्थता
घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए बड़वारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि श्रमिक और उसके परिवार को समझाने का प्रयास किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, ताकि समस्या का उचित निराकरण किया जा सके।
फिलहाल, श्रमिक अपनी मांग पर अड़ा हुआ है कि जब तक उसे नौकरी पर वापस नहीं लिया जाता, वह प्लांट के गेट से नहीं हटेगा। गेट के बाहर बच्चों के साथ बैठे श्रमिक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।







