बंगला टोला में कुल्हाडी, लाठी, डण्डा से खूनी संघर्ष करने वाले सभी 10 आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में

बंगला टोला में कुल्हाडी, लाठी, डण्डा से खूनी संघर्ष करने वाले सभी 10 आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त मे
कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा समाज को भय मुक्त एवं निर्बाध जीवन यापन का वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 20/12/2025 को कुठला पुलिस ने बंगला टोला में खूनी संघर्ष करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरण – ज्ञातव्य हो कि 15/12/2025 को सूचनाकर्ता लूसन निषाद पिता गोपाल निषाद उम्र 40 वर्ष, निवासी आधारकाप ने थाना कुठला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14/12/2025 को समय करीबन रात 10:15 बजे, वह अपनी पत्नी राजकुमारी निषाद के साथ मोटर साइकिल से अपने खेत जो कि बंगला टोला के आगे स्थित है, उसकी रखवाली करने जा रहा था जैसे ही बंगला टोला बस्ती में पहुँचा, तभी रास्ते में दो व्यक्तियों ने अचानक इसका रास्ता रोक लिया, जिससे मोटर साइकिल सहित लूसन निषाद गिर पड़ा । लूसन निषाद ने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा तो दोनों व्यक्तियों द्वारा माँ बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए हाथ मुक्का डण्डे से मारपीट करने लगे, मारपीट से लूसन एवं इसकी पत्नी राजकुमारी निषाद को सिर में गम्भीर चोटे आई । घटना की जानकारी लूसन निषाद की पत्नी ने अपने पुत्र को दूरभाष पर दी जिस पर पुत्र दिनेश उर्फ नीशू निषाद, आशु निषाद, भतीजा विनोद निषाद, अर्जुन निषाद, करन निषाद एवं भूपेन्द्र ठाकुर सभी मौके पर बंगला टोला पहुँचे व बीच वचाव में लग गए उसी समय आरोपी अमृत लाल कोल, लाला कोल, अरमान कोल एवं अन्य कुल 10 व्यक्ति वहाँ एकत्रित हो गए और लूसन बगैरह को जिन्दा मत छोड़ो, जान से खत्म कर दो कहते हुए सभी ने लाठी, डण्डा, ईंट, पत्थर एवं कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिये । जिससे लूसन निषाद, राजकुमारी निषाद, आशु, विनोद, विकास उर्फ करन निषाद, अर्जुन निषाद, दिनेश निषाद को गम्भीर चोटे आई । हमलावरों से बचने के लिए वहाँ से भागकर अपनी जान बचाए । हमलावरों द्वारा मोटर साइकिल को भी लाठी, डण्डे एवं पत्थरों से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया । जिसकी रिपोर्ट पर घातक आयुधों से सुसज्जित होकर अवैध मण्डली द्वारा हत्या के प्रयास की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश कुठला पुलिस द्वारा परम्परागत एवं तकनीकी सहायता लेकर विवेचना करते हुए घटना को अंजान देने वाले आरोपियों के बारे में सुराग जुटाये जिसके फलस्वरूप आरोपीगण लालजी कोल पिता स्व ईश्वर कोल उम्र 45 वर्ष, बरसात उर्फ सुरेश कोल पिता लालजी कोल उम्र 18 वर्ष, साजन कोल पिता लालजी कोल उम्र 19 वर्ष को दिनांक 16/12/2025 को तथा आरोपीगण अमृत कोल पिता स्व. तेजीलाल कोल उम्र 50 वर्ष, लाला उर्फ विवेक कोल पिता बबलू कोल उम्र 22 वर्ष, विकास कोल उर्फ विक्को पिता लालजी कोल उम्र 25 वर्ष, समीर कोल पिता छोटू कोल उम्र 20 वर्ष सभी निवासी बंगला थाना कुठला जिला कटनी एवं 3 नाबालिग अपचारियों सहित दिनांक 20/12/2025 को पकड़कर सघन पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी, डण्डा जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपीयों में अमृत कोल पिता स्व. तेजीलाल कोल उम्र 50 वर्ष, लाला उर्फ विवेक कोल पिता बबलू कोल उम्र 22 वर्ष , लालजी कोल पिता स्व ईश्वर कोल उम्र 45 वर्ष, बरसात उर्फ सुरेश कोल पिता लालजी कोल उम्र 18 वर्ष, साजन कोल पिता लालजी कोल उम्र 19 वर्ष, विकास कोल उर्फ विक्को पिता लालजी कोल उम्र 25 वर्ष समीर कोल पिता छोटू कोल उम्र 20 वर्ष एवं तीन नफर नाबालिग अपचारी सभी निवासी बंगला टोला थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया है जिनसे
घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी, डण्डा जप्त किया सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक विनोद सिंह, सौरभ सोनी, सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह, तीरथ तेकाम, मनसुखलाल साहू, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, नरेन्द्र पटेल, सविता तिवारी, आरक्षक शिशिर पाण्डेय, विजय प्रजापति, मनोज सिंह, दुर्गेश सिंह, हर्षुल मिश्रा एवं अन्य स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही है ।







