सायना स्कूल में सोलहवां वार्षिक खेलोत्सव सम्पन्न सायना परिसर में बिखरे क्रीड़ा के रंग
सायना में सोलहवां वार्षिक खेलोत्सव सम्पन्न
सायना परिसर में बिखरे क्रीड़ा के रं
कटनी सायना इंटरनेशनल स्कूल में सोलहवां वार्षिक खेलोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मि. ऋषि अरोरा थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सायना के प्राचार्य डाॅ. आदित्य कुमार शर्मा के निर्देशन में खेल महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्रीडा नायक वैभवी बंसल द्वारा मशाल लेकर खेल द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज को फहराया गया। सायना की स्कूल कैप्टन वंशिका वाजपेयी एवं हैड बाॅय रनवीर सिंह परमार की अगुवाई में चारों सदनों द्वारा मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मार्शल आर्ट के छात्रों ने अपना प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया। योग के साधको ने अपनी योग कला के प्रदर्शन से सभी को अचंभित कर दिया।विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ सायना किड्स एवं सायना स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फन रेस के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया।
ओवर ऑल बेस्ट हाउस की ट्राफी रूबी हाउस ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सफायर हाउस से छीन ली।
बेस्ट एथलीट्स बालक वरिष्ठ वर्ग में एमरल्ड हाउस के विजय अहिरवार, बालक माध्यमिक वर्ग में सफायर हाउस के अंशुमन सिंह, बालक कनिष्ठ वर्ग में एमरल्ड हाउस के कैडिट आदर्श राज ने ट्राफी हासिल की। वहीं ऊर्जावान प्रदर्शन द्वारा बेस्ट एथलीट्स बालिका वरिष्ठ वर्ग में टोपेज़ हाउस की वैभवी बंसल, बालिका माध्यमिक वर्ग में रूबी हाउस की मान्या वर्मा, बालिका कनिष्ठ वर्ग में रूबी हाउस की कैडिट कृष्णई भंडारकर ने ट्राफी हासिल की। बालक प्राथमिक वर्ग में सफायर हाउस के आयुष्मान सिंह और बालिका प्राथमिक वर्ग में टोपेज़ हाउस के आर्याहि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ट्राफी हासिल की।
सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे खेल के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखार कर समाज में सम्मान व स्थान प्राप्त करते हैं। जो विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, वे भी विजेता हैं क्योंकि केवल जीतना ही उद्देश्य नही होना चाहिए, सहभागिता का गुण विद्यार्थी को प्रगतिपथ पर आगे बढ़ाता है।
सायना बैंड़ के छात्रों द्वारा जन गण मन की सुमधुर धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। क्रीड़ा विभाग के विभागाध्यक्ष दीपक बलयानी एवं कार्यक्रम प्रभारी राजीव तिवारी ने खेल प्रशिक्षकों सहित सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
सायना की चेयरपर्सन डाॅ. निधि पाठक एवं सायना एज्यूकेशन सोसायटी की सचिव श्रीमती निर्मला सत्येंद्र पाठक (पूर्व महापौर) ने सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।







