प्रेस्टीज ग्रुप की महिलाओं द्वारा विभिन्न स्कूलों में बच्चों को दी गयी शैक्षणिक सामाग्री खिल उठे चेहरे
प्रेस्टीज ग्रुप की महिलाओं द्वारा विभिन्न स्कूलों में बच्चों को दी गयी शैक्षणिक सामाग्री खिल उठे चेहर
कटनी-प्रेस्टीज क्लब लगभग 150 महिलाओं का एक सशक्त एवं सक्रिय संगठन है। इस संगठन के माध्यम से समय-समय पर महिलाएँ एकजुट होकर सामाजिक, व्यवहारिक एवं विभिन्न जनसेवा से जुड़े कार्य करती रहती हैं। इसी क्रम में आज प्रेस्टीज ग्रुप की महिलाओं द्वारा कटनी शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ खुशियाँ साझा की गईं। इस अवसर पर प्रेस्टीज ग्रुप की टीम ने नदीपार मुक्तिधाम के पास स्थित ओमप्रकाश सरावगी स्कूल, एनकेजे स्थित ग्रीन फिंगर्स ग्लोबल स्कूल तथा गायत्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को शैक्षणिक एवं उपयोगी सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को कॉपी-किताबें, पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी आइटम्स, ड्रॉइंग कलर्स, ड्रॉइंग शीट, कैप, सॉक्स, नेपकिन, इनर वियर, पानी की बोतल, साथ ही खेल सामग्री जैसे क्रिकेट किट (बैट-बॉल), बैडमिंटन, शतरंज, कैरम बोर्ड आदि प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त बच्चों को मैगी एवं चॉकलेट भी वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर प्रेस्टीज ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन एवं अच्छे संस्कारों के महत्व के बारे में प्रेरणादायक बातें बताईं। वहीं संगठन की संस्थापक सदस्य श्रीमती श्वेता कटारे एवं श्रीमती नेहा अग्रवाल ने भी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने, मेहनत करने और सकारात्मक सोच रखने का संदेश दिया।इस सेवा कार्य में प्रेस्टीज ग्रुप की राधिका सचदेव, रेणु राय, शिल्पा अग्रवाल, वसुंधरा कटारे, डॉ. निकिता गुप्ता, खुशबू बजाज, काजल जैन, श्रुति जैन, प्रियंशी चड्ढा, निहारिका अग्रवाल, मोनिका मेहानी, मोनल पोपटानी, सीमा चमड़िया, प्राची चमड़िया, नयन अग्रवाल, सुरवि सरावगी, प्रभांशु चमड़िया, गुंजन गोयनका, गौतमी राव एवं अन्य सम्माननिया सदस्यों का विशेष सहयोग था।
प्रेस्टीज ग्रुप भविष्य में भी समाजसेवा से जुड़े ऐसे कार्य निरंतर करता रहेगा। प्रेस्टीज ग्रुप का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।







