राष्टीय पुस्तक मेला और साहित्य महोत्सव 24 से चार दिन होंगे विविध आयोजन

राष्टीय पुस्तक मेला और साहित्य महोत्सव 24 से चार दिन होंगे विविध आयोजन कटनी। साहित्य समाज का दर्पण है, सदसाहित्य का प्रचार-प्रसार सभी जन मानस में हो और मोबाहल के इस युग में पुस्तकों के प्रति लोगों का रूझान बढ़े, साथ ही स्वदेशी और प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान समसामयिक विषयों की जानकारी हो इसके लिए पांच दिवसीय पुस्तक मेला और साहित्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। पांच दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन 24 दिसंबर 2025 की शाम साढ़े चार बजे साधूराम उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्रीमान नरेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य अतिथि के रूप में रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ राजेन्द्र कुमार कुररिया मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा की जाएगी। 25 दिसंबर को दोपहर एक बजे से पुस्तक विमोचन, पुस्तक समीक्षा और साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश उर्दु अकादमी संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ नुसरत मेहदी, मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्रीमान कैलाश चंद्र शामिल होंगे। 25 दिसंबर को ही शाम पांच बजे से काव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में मप्र शासन के साहित्य अकादमी निदेशक श्रीमान प्रकाश दुबे, मुख्य वक्ता के रूप में मध्य क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचारक श्रीमान प्रेमशंकर सिदार और विशिष्ट अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ राजेश वर्मा शामिल होंगे। 26 दिसंबर को मातृभाषा मंच कार्यक्रम और बोली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में दिल्ली नोयडा के वरिष्ठ लेखक श्री अवधेश झा, मुख्य वक्ता के रूप में सागर के रानी आवंतीबाई लोधी विश्वविघायल के कुलगुरू डॉ विनोद मिश्रा और सिंधी अकादमी भोपाल के निदेशक श्री राजेश वाधवानी विश्ष्टि अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 27 दिसंबर की शाम पांच बजे से पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्रीमान प्रियंक कानूनगो, मुख्य वक्ता के रूप में महाकौशल के सह प्रांत प्रचार प्रमुख श्रीमान शिवनारायण पटैल शािमल होंगे। साहित्य महोत्सव का समापन कार्यक्रम रविवार 28 दिसंबर को शाम पांच बजे से किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक श्रीमान सरदार अजीत सिंह नैयर, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यवाह श्रीमान उत्तम बैनजी शामिल होंगे।
*प्रतियोगिताओं का आयोजन*
पुस्तक मेला के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाएगा। जिसमें 25 दिसंबर को कलश सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता होगी। 26 दिसंबर राम मंदिर, तार्थ स्थान चित्रकला का आयोजन होगा। साथ ही एआई के फायदे और नुकसान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 27 दिसंबर को रामचरित मानस पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता होगी। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष, गुरू तेग बाहदुर सिंह, वंदे मात्रम गीत के 150 वर्ष, हिन्दू संस्कृति और जीवन शैली, दैनिक जीवन में मोबाइल के दुष्प्रभाव विषय पर भाव अभिव्यक्ति प्रतियोगिता होगी।
*आकर्षण का केन्द्र*
कार्यक्रम में पुस्तक मेला, साहित्व महोत्सव, स्वदेशी स्टॉल, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक विमोचन, पुस्तक समीक्षा आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।







