katniLatest

कटनी के अमन पटेल का कमाल, 110 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण पदक

कटनी के अमन पटेल का कमाल, 110 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण पदक

कटनी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी के छात्र ने बाधा दौड़ प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता।

प्रतियोगिता में शासकीय तिलक महाविद्यालय बीए प्रथम वर्ष के छात्र अमन पटेल और करन सिंह यादव ने सहभागिता की। छात्र अमन पटेल ने 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अमन पटेल की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच हर्ष का माहौल है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्र अमन पटेल को जीत की बधाई प्रेषित की और इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।

छात्र अमन पटेल और करन सिंह यादव राजीव गांधी हेल्थ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में 12 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की टीम की ओर से सहभागिता करेंगे।

Back to top button