घंटाघर क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन निर्माण को लेकर नागरिकों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

घंटाघर क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन निर्माण को लेकर नागरिकों ने महापौर को सौंपा ज्ञाप
कटनी-रघुनाथगंज वार्ड क्रमांक–23 अंतर्गत घंटाघर, सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार जैसे अत्यंत घने व्यावसायिक क्षेत्र में सार्वजनिक प्रसाधन (शौचालय एवं मूत्रालय) निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कार्यालय में पहुँचकर महापौर प्रीति संजीव सूरी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि उक्त क्षेत्र में प्रतिदिन कटनी शहर सहित बाहरी क्षेत्रों से हजारों नागरिकों का आवागमन होता है। ऐसे में शौचालय व मूत्रालय जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव नागरिकों, व्यापारियों एवं आगंतुकों के लिए लंबे समय से परेशानी का कारण बना हुआ है।
नागरिकों ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा जनहित में सार्वजनिक प्रसाधन निर्माण का ठेका सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है, जिसके अंतर्गत घंटाघर क्षेत्र में निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है। हालांकि कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए झूठी शिकायतें की जा रही हैं, जबकि चयनित स्थल सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त स्थान पर निर्धारित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से आग्रह किया कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए घंटाघर क्षेत्र के निर्धारित स्थल पर ही सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य बिना बाधा पूर्ण कराया जाए, ताकि आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित प्रसाधन सुविधा उपलब्ध हो सके।







