लखनऊ सहित सभी नगर निगमों में बदलेगी गृहकर प्रणाली, लागू होगा नया पीटीएमएस सिस्टम
लखनऊ सहित सभी नगर निगमों में बदलेगी गृहकर प्रणाली, लागू होगा नया पीटीएमएस सिस्टम
लखनऊ सहित सभी नगर निगमों में बदलेगी गृहकर प्रणाली, लागू होगा नया पीटीएमएस सिस्टम। राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में गृहकर वसूली की प्रणाली बदलने जा रही है। मौजूदा व्यवस्था हटाकर प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (PTMS)लागू किया जाएगा। इसे स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। वित्तीय लेनदेन में प्रयोग हो रहे PFMS सिस्टम की तर्ज पर यह काम करेगा।
VB-G RAM G योजना: ग्रामीण भारत के लिए नया ढांचा, मनरेगा की जगह लाई गई नई रोजगार गारंटी योजना
लखनऊ सहित सभी नगर निगमों में बदलेगी गृहकर प्रणाली, लागू होगा नया पीटीएमएस सिस्टम
गृहकर की पूरी जानकारी अब एक क्लिक पर उपलब्ध
नए सिस्टम के बाद किस पर कितना गृहकर बकाया है, कितनी वसूली हुई है, कितनी मांग है। हर संपत्ति का पूरा डाटाबेस शासन के पास उपलब्ध रहेगा। शासन स्तर पर किसी भी समय डेटा एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए पीटीएमएस पोर्टल बनाया जा रहा है, जो सभी स्मार्ट सिटी कंट्रोल सिस्टम से लिंक होगा। इस संबंध में शासन स्तर पर पिछले सप्ताह उच्चस्तरीय बैठक भी हुई है।
लखनऊ सहित सभी नगर निगमों में बदलेगी गृहकर प्रणाली, लागू होगा नया पीटीएमएस सिस्टम
हर मकान को मिलेगा यूनिक आईडी नंबर
हर मकान को 16 अंकों का यूनिक आईडी दिया जाएगा
मकान पर नंबर प्लेट लगेगी
प्लेट में एक चिप होगा, जिसमें मकान से जुड़ा पूरा डेटा फीड रहेगा
नंबर डालते ही सिस्टम में संबंधित मकान की जानकारी सामने आ जाएगी
करीब चार वर्ष पहले हुए GIS सर्वे के दौरान यह प्रक्रिया शामिल थी, जो अब पूरी होती दिख रही है।
गूगल मैप पर दिखेगा अपना घर
PTMS में ऐसी सुविधा होगी कि गृहकरदाता ऑनलाइन लॉगिन कर गूगल मैप पर अपना घर देख सकेंगे।
संपत्तियों का लोकेशन आधारित डेटा भी अपलोड किया जाएगा। इससे घर-दुकान वालों को टैक्स, बकाया और अन्य जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
पुराना NIC सॉफ्टवेयर होगा बंद
जानकारों के अनुसार नया सिस्टम लागू होने के बाद नगर निगमों को एनआईसी द्वारा बनाए गए मौजूदा गृहकर सॉफ्टवेयर को बंद करना होगा।पुराने रिकॉर्ड नए पोर्टल में अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम कार्ययोजना बना रहा है। नगर आयुक्त का बयान
नगर आयुक्त गौरव कुमार के अनुसार,
नया सिस्टम पारदर्शिता बढ़ाएगा
टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी
जो लोग अब तक गृहकर जमा नहीं करते, उन्हें भी चिन्हित किया जा सकेगा
स्मार्ट सिटी सर्वर से लिंक होने पर कभी भी कोई भी जानकारी मिल सकेगी । लखनऊ सहित सभी नगर निगमों में बदलेगी गृहकर प्रणाली, लागू होगा नया पीटीएमएस सिस्टम






