
VB-G RAM G योजना: ग्रामीण भारत के लिए नया ढांचा, मनरेगा की जगह लाई गई नई रोजगार गारंटी योजना।केंद्र सरकार अब मनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी योजना (VB-G RAM G) लेकर आ रही है. इसके लिए सरकार आज संसद में बिल पेश करेगी।
VB-G RAM G योजना: ग्रामीण भारत के लिए नया ढांचा, मनरेगा की जगह लाई गई नई रोजगार गारंटी योजना
इस बिल के तहत हर वित्तीय वर्ष में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक सौ पच्चीस दिनों के मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी मिलेगी. हालांकि बिल पेश होने के दौरान संसद में हंगामे की उम्मीद है।
बता दें, मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) है. यह अधिनियम UPA सरकार की ओर से 2005 में भारतीय संसद में पेश हुआ था. इसका तब मूल नाम NREGA था, जिसे 2009 में महात्मा गांधी के नाम पर MGNREGA कर दिया गया. 1 अप्रैल 2008 तक इसे पूरे देश के सभी जिलों में विस्तारित कर दिया गया, जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को 100 दिना का गारंटी रोजगार मिला ।
VB-G RAM G योजना: ग्रामीण भारत के लिए नया ढांचा, मनरेगा की जगह लाई गई नई रोजगार गारंटी योजना
2047 के राष्ट्रीय विज़न से जोड़ी गई योजना
बिल की एक कॉपी के मुताबिक इसका मकसद संसद में Viksit Bharat Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) 2025 पेश करना और 2005 के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम को खत्म करना है. इस बिल का मकसद “विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विज़न के साथ जुड़ा एक ग्रामीण विकास ढांचा” बनाना है, जिसके तहत हर ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य बिना स्किल्ड मैनुअल काम करने के लिए तैयार हों।
योजना में हर फाइनेंशियल ईयर में 125 दिनों के रोज़गार की कानूनी गारंटी दी जाएगी. इस बिल को सोमवार को जारी की गई लोकसभा की सप्लीमेंट्री लिस्ट में शामिल किया गया है, जो जल्द पेश होगा।
योजनाओं में मजबूती लाना जरूरी- शिवराज सिंह चौहान
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल के बारे में बताते हुए कहा कि MGNREGA ने पिछले 20 सालों में ग्रामीण परिवारों को गारंटी वाली मजदूरी वाला रोजगार दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा, “सामाजिक सुरक्षा उपायों की व्यापक कवरेज और प्रमुख सरकारी योजनाओं के सैचुरेशन ओरिएंटेड इम्प्लीमेंटेशन से ग्रामीण इलाकों में हुए महत्वपूर्ण सामाजिक आर्थिक बदलावों को देखते हुए इसमें और मजबूती लाना जरूरी हो गया है।
VB-G RAM G योजना: ग्रामीण भारत के लिए नया ढांचा, मनरेगा की जगह लाई गई नई रोजगार गारंटी योजना
मंत्री ने कहा कि जहां MGNREGA का फोकस आजीविका सुरक्षा बढ़ाने के लक्ष्य पर था, वहीं नया बिल कहता है कि इसका मकसद समृद्ध और मज़बूत ग्रामीण भारत के लिए सशक्तिकरण, विकास, तालमेल और सैचुरेशन को बढ़ावा देना है और यह सार्वजनिक कार्यों के ज़रिए सशक्तिकरण, विकास, तालमेल और सैचुरेशन पर जोर देता है, जो मिलकर विकसित भारत नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक बनाते हैं।






