UP BJP President Live Updates: UP बीजेपी अध्यक्ष तय, CM योगी बने पंकज चौधरी के प्रस्तावक

UP BJP President Live Updates देश के सबसे बड़े सूबे, उत्तर प्रदेश में ‘पछुआ हवा की ठंड’ के बीच सियासी गर्मी ने अंगड़ाई ली है। लंबे वक्त से यूपी के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिस पल का इंतजार था, वो घड़ी आ गई है। इंतजार यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष का, जिसके चुनाव की तारीख अब बिल्कुल सामने खड़ी है। आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में, दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा और कल यानी 14 दिसंबर को यूपी बीजेपी को अपना नया सेनापति मिल जाएगा। मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। बता दें कि कुछ माह पूर्व पंकज चौधरी विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के निवास पर आए थे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। (देखें ऊपर तस्वीर)
UP BJP President Live Updates: पंकज चौधरी के प्रस्तावकों के नाम आए सामने
पंकज चौधरी के प्रस्तावक
– योगी आदित्यनाथ
– कैशव मौर्य
– ब्रजेश पाठक
– स्मृति ईरानी
– स्वतंत्र देव सिंह
– सूर्य प्रताप शाही
– सुरेश खन्ना
– बेबी रानी मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, नॉमिनेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. हम सभी कार्यकर्ता अपने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयार हैं. SIR के बारे में उन्होंने कहा मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नॉमिनेशन फॉर्म भरें और चुनाव आयोग को सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद करें.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के अगले अध्यक्ष तय हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी को 11 महीने से नए अध्यक्ष का इंतजार था. आज पंकज चौधरी पर्चा भरेंगे. बीजेपी की सर्वसम्मति की परंपरा के तहत एकमात्र पर्चा उन्हीं का होगा.उन्हें एक भव्य कार्यक्रम में औपचारिक रूप से अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और यूपी संगठन चुनाव के लिए प्रभारी पीयूष गोयल तथा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े उपस्थित रहेंगे. संगठन महासचिव बी एल संतोष ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. पूरे लखनऊ को सजाया गया है और सभी विधायक और सांसदों को रहने को कहा गया है






