फ्लाइट कैंसिल पर विदेशी महिला का फूटा गुस्सा: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो काउंटर पर चढ़ गई, पांचवें दिन भी अफरा-तफरी

फ्लाइट कैंसिल पर विदेशी महिला का फूटा गुस्सा: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो काउंटर पर चढ़ गई, पांचवें दिन भी अफरा-तफरी।फ्लाइट कैंसिल होने की समस्या को लेकर यात्रियों के बीच गुस्सा और आक्रोश की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला भी इसी समस्या से जूझ रही थी।
उसका गु्स्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्साई विदेशी महिला एयरलाइन काउंटर पर चढ़ गई. वह अपनी फ्लाइट कैंसल होने का जवाब मांग रही थी.फ्लाइट्स के कैंसिल होने का आज पांचवां दिन है. इस समस्या की वजह से देश के अलग- अलग एयरपोर्ट्स पर हजारों दूसरे पैसेंजर फंसे हुए हैं।
एयरपोर्ट पर एक अनजान महिला ने इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ पर भी गु्स्सा जाहिर किया. इससे पहले कि वह काउंटर की खिड़की पकड़कर नंगे पैर काउंटर पर कूद जाए. महिला ने आरोप लगाया कि उसका सारा सामान बैग में पैक है. उसके पास पहनने के लिए कोई एक्स्ट्रा कपड़े नहीं हैं, क्योंकि वह दूसरे परेशान पैसेंजर्स से सपोर्ट मांग रही थी. बेसिक सुविधाओं के बिना फंसे होने से गुस्से में महिला ने खाने की भी मांग की. वह काउंटर पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने गुस्साई महिला को शांत करने की कोशिश की।फ्लाइट कैंसिल पर विदेशी महिला का फूटा गुस्सा: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो काउंटर पर चढ़ गई, पांचवें दिन भी अफरा-तफरी






