LatestFEATUREDअजब गजबराष्ट्रीय

आगरा में डॉक्टर की लाश, सुसाइड नोट में छुपा राज… गोरखपुर की लड़की भी जांच में लपेटे में

आगरा में डॉक्टर की लाश, सुसाइड नोट में छुपा राज… गोरखपुर की लड़की भी जांच में लपेटे में

आगरा में डॉक्टर की लाश, सुसाइड नोट में छुपा राज… गोरखपुर की लड़की भी जांच में लपेटे में। उत्तर प्रदेश के आगरा में 31 वर्षीय डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. उनका नाम पीयूष था. लाश के पास एक सुसाइड नोट मिला. साथ ही इंजेक्शन और खाली दवा की शीशी भी मिली।

आगरा में डॉक्टर की लाश, सुसाइड नोट में छुपा राज… गोरखपुर की लड़की भी जांच में लपेटे में

मामला कमला नगर क्षेत्र का है. यहां बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी महिपाल सिंह के बेटे पीयूष बेहोशी की हालत में मिले. लाश देख परिजनों की चीख निकल गई. आनन-फानन में पीयूष को एसएन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर कमला नगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को संदेह है कि डॉक्टर पीयूष ने ओवरडोज में बेहोशी में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन खुद को लगाया, जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई.

कमरे से मिले सुसाइड नोट ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है. मृतक डॉ. पीयूष ने इस नोट में अपनी मौत के लिए गोरखपुर की एक युवती और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों के अनुसार, डॉ. पीयूष पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में थे. पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि गोरखपुर की वह युवती डॉ. पीयूष के संपर्क में थी और उनसे मिलने के लिए कई बार लखनऊ भी आई थी।

युवती और उसके परिवार पर होगा एक्शन

थाना कमला नगर पुलिस अब सुसाइड नोट में लिखे तथ्यों और इंजेक्शन की शीशी के संबंध में विस्तृत जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और कॉल डिटेल्स के आधार पर युवती और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डॉक्टर पीयूष के परिवार में पसरा मातम

परिजनों ने बताया कि डॉ. पीयूष कुछ समय से परेशान चल रहे थे, लेकिन उन्हें इतना बड़ा कदम उठा लेने की आशंका नहीं थी. इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की बारीकी से जांच जारी है। आगरा में डॉक्टर की लाश, सुसाइड नोट में छुपा राज… गोरखपुर की लड़की भी जांच में लपेटे में

Back to top button