प्रोफेसर ने फेसबुक वॉल पर लगाई कमलनाथ के साथ तश्वीर, महामहिम के पास पहुंची शिकायत

वेब डेस्क। पँडित अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल (म.प्र.) के पत्रकारिता विभाग में छात्रों को पढ़ाने के लिए रखे गए प्राध्यापक राहुल रंजन द्वारा अपनी फेसबुक वॉल पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ फोटो लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है।
इसकी शिकायत भाजपा ने राज्यपाल आनंदी बेन पटैल से की है। कटनी के भाजपा नेता पद्मेश गौतम के अनुसार प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाने की बजाय कांग्रेस के प्रचार में लगे हुए हैं। इसका उदाहरण उनके facebook वाल में कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ फोटो को लगातार प्रचारित करने से मिलता है। श्री गौतम के अनुसार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने भी राहुल रंजन के इस कृत्य की आलोचना करते हुए महामहिम राज्यपाल से रंजन के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रोफेसर राहुल रंजन छात्रों को भी कांग्रेस का समर्थन करने के लिये कहते हैं। कुलमिलाकर अब मामला महामहिम के पास पहुंच गया है।








