FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में FLN मेले का आयोजन, बच्चों के विकास पर दिया गया जोर

शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में FLN मेले का आयोजन, बच्चों के विकास पर दिया गया जोर

कटनी। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में FLN मेले का आयोजन, बच्चों के विकास पर दिया गया जोर। शास.एकी.माध्य.विद्या. शाहपुर में म.प्र.शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय शाहपुर जनशिक्षा केंद पिपरौध में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सहित सदस्यों, अभिभावकों की उपस्थिति में FLN मेले का आयोजन किया गया,बच्चों के भाषायी,बौद्धिक,मानसिक,शारिरिक विकास पर आधारित मेले में पहुंचकर अभिभावको को रोचक एवं छात्रहित में बेहतरीन पहल कही गई,अभिभावकों ने अपने अनुभव साझा करते हुवे कहा कि मेले का आयोजन बहुत सराहनीय एवं बच्चों की क्षमता बढ़ाने वाला है।

शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में FLN मेले का आयोजन, बच्चों के विकास पर दिया गया जोर

इस तरह के मेलो को और आगे बढ़ाया जाना चाहिये विद्यालय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि बच्चों के शारिरिक विकास,बौद्धिक क्षमता, पौधों,सब्जियों, रंगों,अनाजो की पहचान, भाषाई ज्ञान एवं मस्तिष्क विकास एवं क्षमता का ज्ञान आदि की जानकारी बच्चों के सर्वांगीण विकास में नितांत आवश्यक है।

FLN मेले के सफल आयोजन हेतु मेले में देवेंद्र कुल्हरा,पंकज पंवार,अजय त्रिपाठी, अभिनय मिश्रा, दिनेश्वर पटले सभी शिक्षको का सहयोग सराहनीय रहा।

Back to top button