Latest

शादी के कार्ड में छपवाया दो पत्नियों के नाम, साथ लिया सात फेरे, तीनों ने संग रहने की खाई कसम

शादी के कार्ड में छपवाया दो पत्नियों के नाम, साथ लिया सात फेरे, तीनों ने संग रहने की खाई कसम
तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में एक शख्स ने दो महिलाओं से एक साथ शादी की. सूर्यदेव नाम के इस व्यक्ति ने लाल देवी और झलकारी देवी से शादी की, जिसमें दोनों परिवारों और गांव वालों ने हिस्सा लिया.

तेलंगाना में एक शख्स को दो महिलाओं से बेइंतहा प्यार हो गया. कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में रहने वाला ये शख्स उन दोनों ही महिलाओं के साथ रहना चाहता था. ऐसे में शख्स ने दोनों महिलाओं से शादी करने का फैसला लिया. शादी के मंडप में एक ही समय में उस शख्स ने दोनों महिलाओं से शादी की.

लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव के रहने वाले सूर्यदेव ने कहा कि वह लाल देवी और झलकारी देवी से प्यार करता था. उसने एक ही समारोह में उनसे शादी करने का फैसला किया. दूल्हे ने एक ही शादी के निमंत्रण पत्र पर दोनों दुल्हनों के नाम भी छपवाए. इसके लिए उसने एक भव्य समारोह का आयोजन किया.

बुजुर्ग थे शादी के खिलाफ
शादी के वीडियो में दोनों महिलाएं अपने पति का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इस शादी नें तीनों परिवार, रिश्तेदारों और गांववालों की मौजूदगी में रस्में भी निभाई गई. शादी के समय तेज-तेज ‘ढोल’ की अलग-अलग धुन पर लोग थिरकते भी नजर आए. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के बुजुर्ग शुरुआत में इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में वो मान गए.

फिर, बुजुर्गों ने ही उनकी शादी करवाने में मदद की.तीनों ही अपनी शादी से बहुत खुश हैं और सात फेरे के दौरान हमेशा साथ रहने की कसम भी खाई. दोनों महिलाओं ने पीले रंग की साड़ी को फेरे के समय पहन रखा था और पति का हाथ पकड़कर फेरे लगाए.

भारतीय कानून में गैरकानूनी है ऐसी शादी
भारतीय कानून पर गौर करें तो भारत में हिंदुओं के लिए बहुविवाह करना गैरकानूनी है. हालांकि, दो महिलाओं से शादी करने का ऐसा मामला पहली बार नहीं आया है. 2021 में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक और शख्स ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की. रिपोर्ट के मुताबिक, उत्नूर मंडल में यह समारोह तीनों परिवारों की सहमति से हुआ. इसी तरह 2022 में झारखंड के लोहरदगा में एक शख्स ने अपनी दोनों गर्लफ्रेंड से शादी की।

शादी के कार्ड में छपवाया दो पत्नियों के नाम, साथ लिया सात फेरे, तीनों ने संग रहने की खाई कसम

Back to top button